जरुरी जानकारी | एनबीसीसी ने दक्षिणी दिल्ली में 4.8 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक जगह 1,905 करोड़ रुपये में बेची

नयी दिल्ली, 27 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) ने सरकार की ओर से दक्षिणी दिल्ली में 4.8 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक जगह 1,905 करोड़ रुपये में बेची है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यहां नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) में वाणिज्यिक स्थान के लिए 25वीं ई-नीलामी में, एनबीसीसी ने 1,905 करोड़ रुपये में 4.8 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक स्थान की बिक्री की है। इसके साथ, कंपनी के लिए यह अब तक की सबसे अधिक मूल्य की बिक्री है।

इसमें कहा गया है, ‘‘पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड वे प्रमुख कंपनियां हैं जिन्होंने इस ई-नीलामी के दौरान जगह खरीदी।’’

बेचे गए कुल क्षेत्रफल में से, लगभग 4.38 लाख वर्ग फुट सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) को बेचा गया है। इसका बिक्री मूल्य लगभग 1,740 करोड़ रुपये है।

सफल बोलीदाताओं की कुल संख्या पांच थी, जिनमें से तीन पीएसयू बोलीदाता और दो निजी संस्थाएं थीं।

आज तक, एनबीसीसी ने 25 ई-नीलामी के माध्यम से 30 लाख वर्ग फुट से अधिक की कुल वाणिज्यिक जगह बेची है, जिसका बिक्री मूल्य 12,100 करोड़ रुपये से अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)