
मुरैना, छह अप्रैल मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अवैध रूप से रेत का खनन करने वाले एक समूह द्वारा किए गए पथराव में वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को उस समय हुई जब वन विभाग के कर्मियों ने देवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन में कथित रूप से शामिल एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका।
वन विभाग के उपविभागीय अधिकारी (एसडीओ) भूरा गायकवाड़ ने कहा, ‘‘ जब वन विभाग की टीम ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस थाने ले जा रही थी, तो अवैध रेत खनन में शामिल कुछ लोगों ने एक पुलिया के पास उन पर पथराव किया, जिसमें वन विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि इस घटना में वन विभाग के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि हमले के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस थाने ले गए।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में ट्रैक्टर मालिक सहित छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)