VIDEO: राजस्थान में भीषण हादसा! Jaipur-Ajmer Highway पर पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
Jaipur-Ajmer Highway LPG Accident (Photo- PTI)

Jaipur-Ajmer Highway LPG Accident: राजस्थान में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एलपीजी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक दूसरे वाहन से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. यह दुर्घटना दूजू क्षेत्र (Duju LPG Accident) के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग और विस्फोटों की आवाज कई किलोमीटर दूर से देखी और सुनी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और दोनों तरफ यातायात रोक दिया गया.

राजस्थान (Rajasthan) के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा और विधायक कैलाश वर्मा को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए.

ये भी पढें: Jaipur Hospital Accident: जयपुर अस्पताल हादसे में 8 मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस से लदा ट्रक पलटने से भीषण हादसा

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा मौके पर पहुंचे

सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना पर लिया संज्ञान

आग पर काबू, बचाव कार्य जारी

डॉ. बैरवा (Dy CM Prem Chand Bairwa) ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि किसी अन्य के घायल होने या मौत की सूचना नहीं है. प्रशासन ने एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) को भी किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए अलर्ट कर दिया है.

कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा

जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश (Jaipur Range IG Rahul Prakash) ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई ट्रक और ट्रेलर खड़े थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार, एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और पीछे से आ रहे एक केमिकल से भरे टैंकर (Chemical Tanker Blast) ने उसे टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई.

दमकल की टीमें मौके पर मौजूद

प्रशासन ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस और दमकल की टीमें आगे के नुकसान को रोकने के लिए लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं.