नयी दिल्ली, 26 मार्च राज्यसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने अनुसूचित जनजाति (एससी) कल्याण के लिए आवंटित राशि पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश में या उनके राज्य में जनगणना हुई है।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल पूछते हुए जया बच्चन ने कहा कि वह भी मंत्री के गृह राज्य मध्यप्रदेश से ही हैं।
वहीं, कुमार ने कहा कि जब कोई मंत्री संसद में जवाब देने के लिए खड़ा होते हैं, तो वह किसी विशेष क्षेत्र के नहीं बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस पर जया बच्चन ने कहा कि उन्होंने अपना प्रश्न अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश को आवंटित धन के बारे में एक अन्य सदस्य के प्रश्न पर मंत्री के उत्तर के संदर्भ में किया था।
सपा सदस्य ने कहा कि उन्होंने राज्य में अनुसूचित जनजातियों की दुर्दशा देखी है और वह जानना चाहती हैं कि कितनी राशि का उपयोग किया गया, कितनी राशि वापस की गई और क्या कोई जनगणना हुई थी।
जया बच्चन ने कहा, ‘‘मंत्री ने मध्यप्रदेश के बारे में जवाब दिया। आप मध्यप्रदेश से आते हैं और मैंने भी मध्य प्रदेश के बारे में ही पूछा था, पूरे देश के बारे में नहीं। आप खासतौर पर मध्यप्रदेश के बारे में जवाब दे रहे थे। आप अचानक कैसे बदल सकते हैं और कह सकते हैं कि आप पूरे देश की बात कर रहे हैं?’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पीएम-अजय (प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना) के तहत किए जा रहे सभी कार्यों को रिकॉर्ड में रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर वही बात रिकॉर्ड में रख सकता हूं। जवाब प्रामाणिक है और मैं सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY