भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में भी प्रदूषण से हालात बिगड़ गए हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर इन दिनों जानलेवा धुंध के साथ गंभीर वायु प्रदूषण की मार झेल रहा है. पाक के सबसे बड़े शहरों में शामिल लाहौर इन सीनों घने स्मॉग से ढका हुआ है. लाहौर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर बनी हुई है. स्थिति इतनी भयावह है कि शहर के स्कूल बंद भी बंद करने पड़ रहे हैं. एक गैर सरकरी मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने शुक्रवार को पाक सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की अपील की. एमनेस्टी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कैसे एक करोड़ से अधिक आबादी वाले शहर लाहौर के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर खराब वायु गुणवत्ता कैसे जोखिम पैदा करती है.
एमनेस्टी के मुताबिक, पाकिस्तान के इस सबसे अधिक आबादी वाले शहर में हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सभी लोगों का जीवन गंभीर खतरे में है. इस गंभीर प्रदूषण से शहर के लोग खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. लोगों में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं. इसलिए एमनेस्टी पूरी आबादी के लिए तत्काल कार्रवाई करने की अपील कर रही है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर दिखाई हेकड़ी, सियाचिन को पर्यटकों के लिये खोलने के भारत की योजना पर उठाया सवाल.
यहां देखें वीडियो-
If you want to know what climate change is doing to our planet, look at what the smog does to YOU. pic.twitter.com/SVDzBAhzcV
— Amnesty International (@amnesty) November 14, 2019
लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सीवीयर कैटेगरी में बना हुआ है जो बेहद खतरनाक है. लाहौर में 13 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 556 तक पहुंच गया. वहीं गुरुवार यानी 21 नवंबर को एक्यूआई 598 था. जिसके बाद 22 नवंबर यानी शुक्रवार को सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई. इस बेहद खतरनाक बायु प्रदूषण से यहां के लोगों को अस्थमा, फेफड़े संबधी बीमारियां, के अलावा कई खतरनाक बीमारियों का खतरा है.