Shahid Afridi Passed Away? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का हुआ निधन? जानिए क्या हैं वायरल वीडियो की सच्चाई
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी(Credit: Wikimedia Commons)

Fact Check: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को लेकर शनिवार को एक चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई. एक वीडियो के ज़रिए दावा किया गया कि शाहिद अफरीदी का निधन हो गया है. इस वीडियो में एक न्यूज़ एंकर को अफरीदी की मौत की खबर पढ़ते हुए दिखाया गया, वहीं बैकग्राउंड में एंबुलेंस की फुटेज और शोक संतप्त माहौल दिखाया गया, जिससे यह वीडियो और भी अधिक विश्वसनीय प्रतीत होने लगा. बकरा ईद पर टीम इंडिया के क्रिकेटर आवेश खान ने खरीदे 3 बकरा, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो के वायरल होते ही क्रिकेट प्रेमियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के बीच अफरातफरी मच गई. कई लोग दुख जाहिर करने लगे, जबकि कुछ लोगों ने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की. वायरल वीडियो के मुताबिक, अफरीदी का अंतिम संस्कार कराची में किया गया और Vision Group के चेयरमैन सहित कई अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया.

देखें शाहिद अफरीदी का वायरल वीडियो

जांच में सामने आया सच

हालांकि, जब इस वायरल दावे की सच्चाई की पड़ताल की गई, तो सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से तैयार किया गया है. शाहिद अफरीदी न केवल जीवित हैं, बल्कि बिल्कुल स्वस्थ हैं और उनके परिवार की ओर से भी इस वीडियो को झूठा बताया गया है. दरअसल, हाल ही में अफरीदी ने भारत के खिलाफ कुछ विवादास्पद बयान दिए थे, जिसके बाद वो फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए थे. इसीलिए कुछ लोग मानते हैं कि यह वीडियो एक सोची-समझी अफवाह फैलाने की साजिश का हिस्सा हो सकता है.

भारत सरकार की सख्त कार्रवाई

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े कुछ मीडिया संस्थानों, सेलेब्रिटीज़ और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार शाहिद अफरीदी के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स और यूट्यूब चैनल को भारत में बैन करने की योजना पर काम कर रही है.