
Rhea Chakraborty Revelation: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुए विवाद को लेकर एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में रिया ने बताया कि इस केस के बाद ना सिर्फ उनका एक्टिंग करियर रुक गया, बल्कि उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जिंदगी भी पूरी तरह बदल गई.रिया ने बताया, "हम दोनों की ज़िंदगी उस वक्त ठहर गई थी. मुझे कोई भी एक्टिंग का काम मिलना बंद हो गया और शोविक, जिसने 96 पर्सेंटाइल CAT में स्कोर किया था और एक प्रीमियम यूनिवर्सिटी में MBA के लिए चुना गया था, उसे गिरफ्तारी के चलते एडमिशन शुरू होने से पहले ही जेल जाना पड़ा. जब वो बाहर आया तब तक पहला ट्राइमेस्टर खत्म हो चुका था और उसके साथ ही उसके भविष्य की प्लानिंग भी टूट गई."
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया ट्रायल के कारण शोविक को कॉरपोरेट जॉब मिलना भी असंभव हो गया. "किसी भी कंपनी में उसे नौकरी नहीं मिल रही थी क्योंकि उसके नाम के साथ 'मीडिया स्कैंडल' जुड़ गया था. हम दोनों समझ नहीं पा रहे थे कि हमारी जिंदगी आगे कहां जा रही है." रिया ने बताया कि उस मुश्किल वक्त में उन्होंने और शोविक ने मिलकर खुद का कुछ शुरू करने का निर्णय लिया और यहीं से जन्म हुआ उनके क्लोदिंग ब्रांड Chapter 2 Drip का, जो आत्म-अभिव्यक्ति और आत्म-सम्मान को बढ़ावा देने की कोशिश करता है. 24 मई 2025 को इस ब्रांड का पहला फिजिकल स्टोर मुंबई में लॉन्च किया गया. रिया ने इसके उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे. इस मामले में रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था और उन्हें CBI, ED और NCB द्वारा लंबी पूछताछ झेलनी पड़ी थी. हालांकि मई 2024 में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल करते हुए रिया और शोविक दोनों को सभी आरोपों से बरी कर दिया. रिया ने पिछले साल MTV रोडीज़ में 'गैंग लीडर' के रूप में कमबैक किया था और उस सीज़न को उन्होंने जीत भी लिया था. इस साल वह फिर शो में लौटीं, हालांकि इस बार वह एल्विश यादव से हार गईं. अब रिया अपने नए बिजनेस और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर पूरी तरह फोकस में हैं.