Sushant Singh Rajput Case: दीया मिर्जा बोलीं - टीआरपी के लिए रिया को किया गया टारगेट, अब माफी मांगिए
Rhea Chakraborty, Dia Mirza (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद मीडिया से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मीडिया में किसके पास इतनी गरिमा होगी कि वह रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांगे? आपने टीआरपी के लिए उन्हें प्रताड़ित किया. अब माफी मांगिए. यही सबसे कम किया जा सकता है." Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर अनिल देशमुख ने कहा- सच सबके सामने आ गया

सीबीआई ने दो रिपोर्ट दाखिल की हैं. पहली रिपोर्ट सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मामले से जुड़ी है, जिसमें रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसों की हेराफेरी का आरोप था. दूसरी रिपोर्ट रिया द्वारा सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ी है. सीबीआई की जांच में यह निष्कर्ष निकला कि किसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला.

रिया चक्रवर्ती पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट में जहर देने और गला घोंटने जैसी अटकलों को खारिज कर दिया गया था. सीबीआई की रिपोर्ट के बाद अब यह देखना होगा कि अदालत इसे स्वीकार करती है या आगे की जांच का आदेश देती है.