सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में हाल ही में नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत 34 अन्य लोगों पर चार्जशीट ड्राफ्ट किया है. इन पर सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने के चार्ज लगे हैं. एनसीबी की इस चार्जशीट के बाद प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने रिया पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि सुशांत की जिंदगी में जबसे रिया चक्रवर्ती आई थी, उसकी जिंदगी बर्बाद होने लगी थी. प्रियंका के आरोपों के बाद अब रिया ने पोस्ट के जरिए कुछ कहा है, जिसे जवाब के रूप में माना जा रहा है.
रिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, शोर से ऊपर उठो. अपने ईगो से ऊपर उठो. इतना ऊपर उठो कि वो केवल तुम पर उंगलियां उठाएं. क्योंकि आप वहां हैं, जहां वो कभी नहीं हो सकते. आप शांत हैं. आप प्यार से उड़ते हैं. आप सहानुभूति महसूस करते हैं जब वो आपको कोई वजह नहीं देते तब भी. उन्हें आश्चर्य में रहने दो. आप ही काफी हैं. आप कंप्लीट हैं. आप जैसे वैसे ही प्यारे हैं जैसे हैं. उन्हें आपको अन्यथा न बताने दें.
हाल ही में प्रियंका ने इंडिया न्यूज से कहा, साल 2019 में रिया चक्रवर्ती उसकी जिंदगी में आई और यहां से उसकी जिंदगी बर्बाद होनी शुरू हो गई थी. पहली बार भाई और बहन के बीच अनबन हुई थी. 6 दिनों के भीतर यह सब हो गया. जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि किसी ने जानबूझकर रिया को उनकी जिंदगी में भेजा तो प्रियंका ने कहा, जी बिल्कुल.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह अपने वर्सोवा स्थित घर पर पर मृत पाए गए थे. इस केस को पहले मुंबई पुलिस और एनसीबी संभाल रही है. इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था, अब जमानत पर दोनों रिहा हैं.