ENG vs WI 2nd T20I 2025 Scorecard: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला 08 जून(रविवार) को ब्रिस्टल(Bristol) के काउंटी ग्राउंड (County Ground ) में खेला गया. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ ल्यूक वुड, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दिया 197 रनों का विशाल लक्ष्य, शाई होप और जॉनसन चार्ल्स ने खेली धुआंधार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. कप्तान शाई होप ने 38 गेंदों पर 49 रन की सधी हुई पारी खेली, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंदों पर 47 रन जोड़े. अंतिम ओवरों में रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 34 और जेसन होल्डर ने सिर्फ 9 गेंदों में 29 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने सबसे किफायती गेंदबाज़ी की, वहीं जैकब बेथेल और ब्राइडन कार्स को एक-एक विकेट मिला. हालांकि आदिल राशिद थोड़े महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवर में 59 रन लुटाए और एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत ठोस रही. कप्तान जोस बटलर ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए और शीर्ष क्रम को संभाला. हैरी ब्रूक ने 20 गेंदों में 34 रन और टॉम बेंटन ने अंत तक नाबाद रहकर 11 गेंदों में 30 रनों की तेज़ पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में 199 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज की ओर से अल्ज़ारी जोसेफ ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि जेसन होल्डर और रोस्टन चेज़ को एक-एक विकेट मिला. अब इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरा मुकाबला औपचारिकता मात्र रह गया है, जिसमें वेस्टइंडीज साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगा.