VIDEO: शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गेट पर टांगी काली मटकी, नींबू-मिर्च दिखाकर उतारी नजर; प्रयागराज में DElEd अभ्यर्थियों का अनोखा प्रोटेस्ट
Photo- shivanandrajlko/X

Prayagraj DElEd Candidates Protest: प्रयागराज में शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर चल रहे डीएलएड और टीईटी/सीटीईटी पास अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा में है. शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 28 मई से धरने पर बैठे इन अभ्यर्थियों का रविवार को 12वां दिन रहा. लेकिन इस दिन का विरोध थोड़ा अलग अंदाज में देखने को मिला. छात्रों ने आयोग की "नजर उतारने" के लिए गेट पर काली मटकी टांग दी और हाथ में नींबू-मिर्च लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि शायद आयोग पर किसी की बुरी नजर लग गई है, इसलिए वर्षों से शिक्षक भर्ती रुकी हुई है.

इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई और सोशल मीडिया पर भी इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

ये भी पढें: VIDEO: प्रयागराज में योगी सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, मुर्गा बनकर DElEd अभ्यर्थियों ने निकाला जुलूस

प्रयागराज में DElEd अभ्यर्थियों का अनोखा प्रोटेस्ट

'अभी तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया'

अभ्यर्थियों का कहना है कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में लंबे समय से नई शिक्षक भर्ती की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया है. उनका आरोप है कि सरकार और आयोग दोनों ही लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने यह भी साफ किया कि जब तक नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होता, तब तक उनका धरना खत्म नहीं होगा.

उनका कहना है कि सरकार को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करना चाहिए और जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए.

रचनात्मक हुए विरोध के स्वर

छात्रों का यह अनोखा अंदाज न केवल मीडिया की सुर्खियां बन गया, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि जब आवाजें अनसुनी की जाती हैं, तो विरोध के रास्ते भी नए और रचनात्मक रूप ले लेते हैं.