
साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया (Colombia) से एक चौंकाने वाली खबर आई है. वहां राष्ट्रपति पद के एक प्रमुख उम्मीदवार, मिगुएल उरीबे (Miguel Uribe Turbay) को एक चुनावी रैली के दौरान गोली मार दी गई. यह हमला राजधानी बोगोटा में हुआ, जब वो अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
रैली के दौरान पीठ में मारी गोली
यह घटना शनिवार शाम की है. 39 साल के मिगुएल उरीबे बोगोटा के फोंतिबोन इलाके में एक चुनावी सभा कर रहे थे. वो मंच पर भाषण दे ही रहे थे कि तभी एक हमलावर ने पीछे से उनकी पीठ में गोली मार दी. गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई.
उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे शहर के अस्पतालों को अलर्ट पर रख दिया गया है. राहत की बात यह है कि पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
BREAKING: Colombian presidential precandidate Miguel Uribe in critical condition after assassination attempt pic.twitter.com/ZXXEzvaNk9
— BNO News (@BNONews) June 7, 2025
कौन हैं मिगुएल उरीबे?
मिगुएल उरीबे कोलंबिया की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं. वो विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं और 2026 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
❗️ Colombian Presidential candidate SHOT in the head
Supporters soaked in Miguel Uribe’s BLOOD pic.twitter.com/6Oa4GMqSUs
— RT (@RT_com) June 7, 2025
34 साल पुराना जख्म हुआ हरा
इस हमले ने 34 साल पुराने एक गहरे जख्म को फिर से हरा कर दिया है. मिगुएल उरीबे की मां, डायना टर्बे, अपने समय की एक बहुत मशहूर और निडर पत्रकार थीं. वो दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार और उसके खतरनाक कार्टेल के खिलाफ लगातार लिख रही थीं.
इसी वजह से, 1991 में एस्कोबार के गुंडों ने बोगोटा में उन्हें अगवा कर लिया था. बाद में एक बचाव अभियान के दौरान उनकी दुखद मौत हो गई थी. यह एक भयानक संयोग है कि जिस शहर ने उनकी मां को छीना, उसी शहर में आज उनके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले ने पूरे कोलंबिया को हिलाकर रख दिया है और देश के उस काले दौर की याद दिला दी है, जब राजनीति में हिंसा आम बात थी.