पाकिस्तान को जुल्म और जुर्म के जल्लादों की कुर्बानी देनी होगी: मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 7 जून : भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के एक माह बीतने पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान अपने यहां से आतंकवाद को खत्म नहीं करेगा तो एक दिन वह खुद अपने अंत की कहानी लिख रहा होगा. इसलिए, पाकिस्तान को अपने यहां जुल्म और जुर्म के जल्लादों की कुर्बानी देनी होगी.

मीडिया से बातचीत के दौरान शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ और टकसाल है और उसे अपनी धरती पर पल रहे अपराधियों को खत्म करना होगा. ये लोग मानवता और इस्लाम दोनों के लिए खतरनाक हैं. अगर पाकिस्तान उनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहता है तो वह देश खुद अपने अंत की कहानी लिखेगा. यह भी पढ़ें : CM Rekha Gupta Received Threat: सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गाजियाबाद से गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टीएमसी विधायक के बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर कुछ लोग पाकिस्तानी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जिस जुनून और जज्बे के साथ आतंकियों के आकाओं को हमारी भारतीय सेना ने तबाह किया. आज भी कुछ लोग हैं जिनके पेट में दर्द हो रहा है. पाकिस्तान के पिट्ठू की तरह भूमिका निभा रहे हैं ऐसे लोग देश स्वीकार नहीं करेगा.

कनाडा से जी-7 समिट के लिए पीएम मोदी को मिले न्योते पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल में उनकी धाक जमी है. भारत तेजी से विकास कर रहा है. ईद-उल-अजहा पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सभी को सरकार के दिशा-निर्देशों का सम्मान करना चाहिए और हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सौहार्द और भाईचारे की डोर कहीं से भी कमजोर न पड़े. ईद-उल-अजहा के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.