Fact Check: क्या कॉलेज गर्ल्स को स्कूटी दे रही है मोदी सरकार? 'PM फ्री स्कूटी योजना' का दावा निकला फर्जी; सरकार ने बताई सच्चाई
Photo-@PIBFactCheck/X

Fact Check: अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना' के मैसेज को देखकर खुश हो गए हैं, तो जरा रुकिए! यह खबर पूरी तरह फर्जी है. कई प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया जा रहा है कि सरकार कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी देने जा रही है, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. सरकार की आधिकारिक संस्था PIB Fact Check ने इस दावे को पूरी तरह से फेक करार दिया है और बताया है कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई भी ‘फ्री स्कूटी योजना’ नहीं चलाई जा रही है.

PIB ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की झूठी खबरों पर भरोसा न करें.

ये भी पढें: Fact Check: अगले साल तक बंद हो जाएगा 500 रुपये का नोट? जानिए क्या है वायरल खबर का सच

प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना का दावा निकला फर्जी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लिंक के साथ यह झांसा दिया जा रहा था कि सरकार 'प्रधानमंत्री फ्री स्कूटी योजना' के तहत कॉलेज गर्ल्स को स्कूटी दे रही है. साथ ही लोगों से वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण (Registration) कराने को कहा जा रहा था. कई छात्राएं और उनके माता-पिता इस स्कीम को लेकर उत्साहित भी हो गए थे.

लेकिन हकीकत में यह एक फर्जी स्कीम है, जिससे आपकी निजी जानकारी चुराई जा सकती है. इसलिए सतर्क रहें और किसी भी स्कीम की जानकारी केवल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या @PIBFactCheck जैसे भरोसेमंद स्रोत से ही लें.

ध्यान रखें:

  • केंद्र सरकार की ऐसी कोई स्कीम नहीं है.
  • झूठे लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी साझा न करें.
  • इस तरह की अफवाहों से खुद भी बचें और दूसरों को भी सतर्क करें.

आजकल इंटरनेट पर कई फर्जी स्कीमें फैल रही हैं, जो लोगों की भावनाओं और जरूरतों का फायदा उठाकर उन्हें धोखा देती हैं. इसलिए किसी भी योजना की सच्चाई जानने के लिए पहले फैक्ट चेक जरूर करें.