Fact Check: अगले साल तक बंद हो जाएगा 500 रुपये का नोट? जानिए क्या है वायरल खबर का सच
Representational Image | PTI

Fact Check: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि मार्च 2026 तक 500 रुपये का नोट चलन से बाहर कर दिया जाएगा. कई यूट्यूब चैनल्स और वीडियो इस बात को "ब्रेकिंग न्यूज" की तरह दिखा रहे हैं, जिससे आम जनता के बीच घबराहट और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. अगर आपके मन में भी यह सवाल था कि क्या 500 रुपये का नोट बंद होने वाला है, तो इसका सीधा जवाब है नहीं. यह अफवाह झूठी है, और 500 रुपये के नोट पूरी तरह वैध हैं और रहेंगे.

बीजेपी नहीं बांटेगी घर-घर सिंदूर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर फर्जी, पार्टी ने बताया सच.

इस वायरल दावे की PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने फैक्ट चेक किया और स्पष्ट रूप से बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. PIB के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 रुपये के नोट को बंद करने को लेकर कोई भी घोषणा या निर्देश जारी नहीं किया है. इसका मतलब यह है कि 500 रुपये का नोट पहले की तरह वैध मुद्रा बना रहेगा और इसका चलन भी जारी रहेगा.

PIB ने बताया अफवाह

इस अफवाह की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल ‘CAPITAL TV’ (capitaltvind) के वीडियो से हुई, जिसमें दावा किया गया कि मार्च 2026 तक 500 रुपये का नोट बंद कर दिया जाएगा. PIB ने इस वीडियो को भ्रामक और फर्जी करार दिया है.

PIB और RBI की चेतावनी: अफवाहों से रहें सतर्क

PIB और RBI ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया या यूट्यूब पर दिख रही किसी भी खबर पर आंख बंद कर भरोसा न करें. जब तक कोई जानकारी PIB या RBI जैसे आधिकारिक स्रोतों से न मिले, तब तक उसे सत्य मानना उचित नहीं है.