'रिश्ता खत्म, डेमोक्रेट्स का समर्थन कियो तो गंभीर होंगे परिणाम', एलन मस्क पर बुरी तरह भड़के डोनाल्ड ट्रंप

एक समय था जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क के बीच अच्छी दोस्ती मानी जाती थी. लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. दोनों के बीच रिश्ते इतने खराब हो गए हैं कि वे खुलेआम एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और धमकियाँ दे रहे हैं.

ट्रंप ने दी सीधी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एलन मस्क को सीधी चेतावनी दी है. उन्होंने साफ कह दिया है कि मस्क के साथ उनका रिश्ता अब खत्म हो गया है. ट्रंप ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा कि अगर मस्क ने आने वाले चुनाव में डेमोक्रेट्स पार्टी का समर्थन किया, तो इसके परिणाम बहुत गंभीर होंगे. ट्रंप का ये भी मानना है कि मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति के पद का अपमान किया है.

एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या मस्क के साथ उनका रिश्ता सच में खत्म हो गया है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि ये हो चुका है. मैंने मस्क को बहुत मौके दिए थे, यहाँ तक कि अपने पहले कार्यकाल में भी."

विवाद की जड़ क्या है.

ट्रंप के मुताबिक, ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ा एक कानूनी आदेश वापस ले लिया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा कि इस फैसले से मस्क बौखला गए. इतना ही नहीं, ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने की धमकी भी दे डाली.

मस्क का सनसनीखेज पलटवार

इस लड़ाई में एलन मस्क भी चुप नहीं बैठे हैं. उन्होंने ट्रंप पर एक ऐसा सनसनीखेज आरोप लगाया है जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. मस्क ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम 'एपस्टीन फाइल्स' (Epstein File) में है. ये फाइलें बदनाम फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के अपराधों से जुड़ी हैं. मस्क का आरोप है कि ट्रंप का नाम होने की वजह से ही सरकार इन फाइलों को पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं कर रही है.

साफ है कि इन दो ताकतवर हस्तियों के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. जहाँ एक तरफ ट्रंप, मस्क को राजनीतिक परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मस्क, ट्रंप पर गंभीर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि ये टकराव आगे क्या मोड़ लेता है.