
British Woman Ashes in Bottle Story: ब्रिटेन की 24 साल की कारा मेलिया ने अपनी मां की आखिरी इच्छा को बेहद खास तरीके से पूरा किया, जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है. दरअसल, कारा की मां वेंडी चैडविक की दिल की बीमारी के चलते अचानक मौत हो गई थी. वे सिर्फ 51 साल की थीं और पांच बच्चों की मां थीं. मां का सपना था दुनिया घूमना, लेकिन जिंदगी की उलझनों में वो ये सपना पूरा नहीं कर सकीं. इसलिए बेटी ने फैसला किया कि वो अब मां की राख को दुनिया की सैर कराएगी. कारा ने मां की राख को एक कांच की बोतल में सील किया, उसमें एक प्यारा सा नोट रखा. फिर इसे इंग्लैंड के स्केगनेस बीच से समुद्र में बहा दिया.
उन्होंने नोट में लिखा, “यह मेरी मां हैं. इन्हें वापस समुद्र में डाल दो. ये दुनिया घूम रही हैं.''
बेटी में पूरी की मांग की आखिरी ख्वाहिश
मां की आखिरी ख्वाहिश थी दुनिया घूमना, बेटी ने अस्थियों को बोतल में भरकर समुद्र में विसर्जित कर दिया; पूरी कहानी सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक
Credit: Photo- Facebook/Kelly Sheridan pic.twitter.com/zDWikcQfft
— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्रा (@08febShivaji) June 8, 2025
बोतल में राख भरकर समुद्र के हवाले किया
Mom's Ashes Begin Adventure, Return in a Day! 🌊 A bottle with a woman's ashes, meant to "travel the world," washed back to Skegness just a day later.
Melia said her mother, a single parent to five children, “never got a chance to travel,” so she hopes the bottle will eventually… pic.twitter.com/qnt4SjnQ0a
— AccuWeather (@accuweather) June 7, 2025
12 घंटे बाद ही बीच पर वापस आ गई बोतल
कारा के मुताबिक, उनकी मां एक बेहद मस्तमौला और बीच व धूप से प्यार करने वाली महिला थीं. इसलिए वो चाहती हैं कि अगली बार उनकी मां की राख कहीं गर्म और खूबसूरत समुद्र किनारे जा पहुंचे, जैसे बारबाडोस या स्पेन.
हालांकि, सिर्फ 12 घंटे बाद ही बोतल उसी बीच पर वापस बहकर आ गई. एक परिवार ने उसे खोज निकाला और फेसबुक पर इसकी तस्वीरें और कहानी साझा की. पोस्ट में लिखा था, "हमें आज बटलिन्स, स्केगनेस बीच पर यह प्यारी महिला मिली. इसे फिर से समुद्र में फेंक दिया गया है, जैसे अनुरोध किया गया था. हैप्पी ट्रैवल्स, कारा की मम्मी.”
वायरल हुआ यह भावुक कहानी
यह कहानी वायरल हो गई. 2600 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया और सैकड़ों ने भावुक कमेंट किए. किसी ने लिखा, “बहुत सुंदर, इसे पढ़कर रोना आ गया.” एक अन्य ने लिखा, “क्या शानदार आइडिया है.”
कारा इस पूरी प्रतिक्रिया से हैरान हैं. उनका कहना है, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये कहानी इतनी वायरल हो जाएगी और इतने लोगों को छू लेगी. मम्मी होतीं तो हंस रही होतीं ये सब देख कर.