BCCI Earned From IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में BCCI ने कमाए हजारों करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां से हुई मोटी कमाई
बीसीसीआई (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का समापन 3 जून को हुआ, और इस बार की कहानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऐतिहासिक खिताब जीत के साथ खत्म हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. लेकिन मैदान पर हुए रोमांच से कहीं ज्यादा चर्चे अब उस कमाई के हैं जो बीसीसीआई (BCCI) ने इस 18वें सीज़न से की है. आइए जानें, भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बार की लीग से कितना कमा गई. IPL में बीसीसीआई की कमाई के कई प्रमुख स्रोत हैं, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा प्रसारण अधिकारों से आता है. IPL 2025 के हर मैच के लिए औसतन 130.7 करोड़ रुपये की दर से कुल 9,678 करोड़ रुपये सिर्फ ब्रॉडकास्ट से आए. नए युग में प्रवेश कर रही भारतीय क्रिकेट टीम, WTC और T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू; जानिए IPL 2026 तक का पूरा शेड्यूल

यह कमाई इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि BCCI ने टीवी और डिजिटल राइट्स को अलग-अलग बेचने का निर्णय लिया था. टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास रहे, जबकि डिजिटल राइट्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाली वायाकॉम18 के पास थे. इस बंटवारे ने बोर्ड की आय में एक बड़ी छलांग दिलाई.

इसके अलावा, टाटा ग्रुप ने 2024 से 2028 तक के लिए IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने का करार किया है, जिसकी कुल कीमत 2,500 करोड़ रुपये है. यानी हर सीज़न के लिए 500 करोड़ रुपये हैं. IPL 2025 में यह राशि पूरी तरह से शामिल थी. इसके अलावा, My11Circle, Angel One, RuPay जैसे एसोसिएट पार्टनर, CEAT (स्ट्रैटेजिक टाइमआउट पार्टनर), वंडर सीमेंट (अंपायर पार्टनर) और अरामको (ऑरेंज और पर्पल कैप पार्टनर) जैसे अन्य ब्रांड्स से भी बीसीसीआई को करोड़ों की आमदनी हुई.

टिकट बिक्री और मैच डे से होने वाली अन्य कमाई भी लगातार आय का एक भरोसेमंद ज़रिया है. दिलचस्प बात ये है कि बोर्ड को केंद्रीय स्पॉन्सरशिप और टिकटिंग रेवेन्यू का 20 फीसदी और हर फ्रेंचाइज़ी से लाइसेंसिंग रेवेन्यू का 12.5 फीसदी हिस्सा मिलता है. इसके अलावा BCCI हर टीम को 425 करोड़ रुपये केंद्रीय राजस्व साझेदारी के तहत देता है.

2024 में बीसीसीआई ने रिकॉर्ड 20,686 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो 2023 के 16,493 करोड़ की तुलना में एक बड़ी छलांग है. IPL के इस लगातार बढ़ते बिज़नेस मॉडल से ये साफ है कि यह सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत की सबसे कामयाब स्पोर्ट्स-एंटरटेनमेंट प्रॉपर्टी बन चुका है. और इसके पीछे बीसीसीआई की मजबूत रणनीति और मार्केटिंग का बड़ा हाथ है.