Team india's Full Schedule Till Next IPL: नए युग में प्रवेश कर रही भारतीय क्रिकेट टीम, WTC और T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी शुरू; जानिए IPL 2026 तक का पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team Full Schedule:आईपीएल 2025 के समाप्त होते ही अब एक बार फिर फोकस भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर शिफ्ट हो गया है. टीम इंडिया अब एक ऐसे बदलाव के दौर में प्रवेश कर रही है जहां तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान होंगे और सामने है एक व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल. टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20— तीनों ही फॉर्मेट में टीम को नए नेतृत्व और रणनीतियों के साथ अगली बड़ी चुनौतियों का सामना करना है. वनडे प्रारूप में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी अभी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में बड़ा ट्रांजिशन देखने को मिल रहा है. कब से शुरू होगा FIFA क्लब वर्ल्ड कप? जानिए शुरू होने की तारीख, टीमें, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी सारे डिटेल्स

शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है और वह 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से अपनी कप्तानी की नई शुरुआत करेंगे. भारत इस सीरीज के साथ 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अभियान की शुरुआत करेगा. वहीं, टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव पहले से ही कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करते देखा जाएगा. दूसरी ओर, रोहित शर्मा फिलहाल वनडे टीम के कप्तान बने हुए हैं.

टीम इंडिया का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल:

सीरीज़ मेज़बान देश मैच तारीख
भारत का इंग्लैंड दौरा इंग्लैंड 5 टेस्ट 20 जून - 4 अगस्त 2025
भारत का बांग्लादेश दौरा बांग्लादेश 3 वनडे, 3 टी20I 17 अगस्त - 31 अगस्त 2025
एशिया कप 2025 (T20) तय नहीं TBD TBD
वेस्टइंडीज का भारत दौरा भारत 2 टेस्ट 2 अक्टूबर - 14 अक्टूबर 2025
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे, 5 टी20I 19 अक्टूबर - 8 नवंबर 2025
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा भारत 2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20I 14 नवंबर - 19 दिसंबर 2025
न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा भारत 3 वनडे, 5 टी20I जनवरी 2026 (तारीख तय नहीं)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका 4-9 टी20I (अनुमानित) फरवरी/मार्च 2026 (तारीख तय नहीं)

इस पूरे अंतराल में भारतीय टीम कुल 9 टेस्ट, 12 वनडे, और 22 से 27 टी20I मुकाबले खेलेगी. एशिया कप को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और उसके बदले किसी नई द्विपक्षीय सीरीज या मिनी टूर्नामेंट की संभावना है. यह समय भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अहम है. युवा नेतृत्व के साथ टीम इंडिया नए युग की ओर बढ़ रही है जहां अनुभव और युवा जोश का संतुलन खेल में नई दिशा तय करेगा. IPL 2026 से पहले होने वाले ये सभी मुकाबले भारतीय टीम की तैयारियों की असली कसौटी होंगे और फैंस को एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच चरम पर देखने को मिलेगा.