
अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के जवाब में ईरान ने सोमवार को कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 6 मिसाइलें दागी हैं. इस हमले के बाद कतर की राजधानी दोहा में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई. इस हमले की जानकारी सबसे पहले Axios ने दी, जिसमें एक इजरायली अधिकारी के हवाले से बताया गया कि मिसाइलें अमेरिका के कतर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर दागी गई थीं. Reuters और AFP की रिपोर्ट्स के अनुसार, दोहा के ऊपर धमाकों की आवाजें स्थानीय लोगों ने साफ-साफ सुनीं, हालांकि अब तक इन मिसाइलों के सीधे टकराने या किसी हताहत की पुष्टि नहीं हुई है.
कतर ने बंद किया एयरस्पेस
इससे पहले सोमवार को ही कतर ने "सुरक्षा कारणों" से अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. अमेरिकी और ब्रिटिश दूतावासों ने अपने नागरिकों को "जहां हैं वहीं रहें" (Shelter in Place) का निर्देश जारी किया था.
कतर में दागी गई मिसाइलें
BIG ⚡️⚡️Reports that Iran has launched 6 missiles at Qatar, 1 at Iraq, Targeting U.S bases in each country. US troops taking Shelter.
Iranian regime's television station reports that Iran has launched "Operation Basharat al-Fath" against American bases in the Gulf. pic.twitter.com/yQ2AFZWUsm
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 23, 2025
स्कूल-कॉलेज, ऑफिस सब बंद
दोहा में हमले की आशंका को देखते हुए स्कूलों, विश्वविद्यालयों और सरकारी दफ्तरों ने कर्मचारियों व छात्रों को घर में ही रहने का निर्देश दे दिया. पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.
अल उदीद एयरबेस: अमेरिका का बड़ा ठिकाना
कतर में स्थित अल उदीद एयरबेस अमेरिका का मध्य पूर्व में सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है. यहीं से अमेरिका की कई प्रमुख सैन्य गतिविधियाँ संचालित होती हैं. ईरान का यह हमला इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह वॉशिंगटन और तेहरान के बीच सीधे टकराव की शुरुआत हो सकती है.
युद्ध की तरफ बढ़ते कदम
ईरान ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि उसके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया, तो वह "करारा जवाब" देगा. अमेरिका ने सप्ताहांत में फोर्डो, नतांज और इस्फहान जैसे बड़े परमाणु केंद्रों पर 30,000 पाउंड वजनी बंकर बस्टर बमों से हमला किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि "ईरानी सरकार का अंत निकट है."