
Donald Trump's Warning to Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को एक सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा कि अमेरिका का ईरान पर हुए हालिया हमले से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन अगर ईरान ने अमेरिका पर किसी भी तरह का हमला किया, तो हालात ऐसे होंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी. ट्रंप ने कहा, "अगर ईरान ने हम पर हमला किया, तो अमेरिकी सेना ऐसी ताकत दिखाएगी, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई." साथ ही, उन्होंने ये भी दावा किया कि अमेरिका ईरान और इजरायल के बीच शांति का समझौता करवा सकता है और इस खूनी जंग को खत्म कर सकता है.
ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब इजरायल ने 13 जून को ईरान पर बड़ा हमला किया, जिसमें कई सैन्य और परमाणु अधिकारी मारे गए.
ये भी पढें: ट्रंप ने क्रिप्टो से कमाए करोड़ों डॉलर, भारत से भी हुई कमाई
ट्रंप का ईरान को सख्त चेतावनी
US President Donald Trump’s fresh warning to Iran: “If we are attacked in any way, shape or form by Iran, the full strength and might of the U.S. Armed Forces will come down on you at levels never seen before”. pic.twitter.com/edixwZaSxr
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 15, 2025
ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागीं
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलें दागीं, जिससे जेरुसलम और तेल अवीव में धमाके हुए. बीबीसी की खबर कहती है कि अमेरिका को इस हमले की पहले से जानकारी थी, लेकिन उसने इसमें कोई सीधी भूमिका नहीं निभाई. ट्रंप का ये बयान उनके शांति दूत बनने के वादे से थोड़ा अलग लग रहा है, क्योंकि मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ता जा रहा है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ट्रंप
हैरानी की बात ये है कि सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप के इस बयान को लेकर बंटे हुए हैं. कुछ लोग उन्हें नोबेल प्राइज देने की बात कह रहे हैं, तो कुछ उन्हें झूठा और डरपोक तक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ट्रंप डर के मारे ऐसी बातें कर रहे हैं, जैसे बच्चा कहे कि मैंने कुछ नहीं किया, मुझ पर मत आना."
हमास-हिजबुल्लाह को ईरान का सपोर्ट
दूसरी तरफ, ईरान-इजरायल के बीच लंबे वक्त से छुपा हुआ युद्ध अब खुलकर सामने आ रहा है. ईरान ने हमास और हिजबुल्लाह जैसे ग्रुप्स को सपोर्ट किया, जबकि इजरायल ने ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया.