
सोचिए, आप किसी पार्क में आराम से बैठे हैं और एक मच्छर आपके कान के पास आकर भिनभिनाने लगता है. आप हाथ से उसे उड़ा देते हैं. पर क्या हो अगर वो कोई असली मच्छर न हो, बल्कि एक जासूसी कैमरा हो. जी हाँ, ये कोई साइंस-फिक्शन फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. और इस तकनीक को बनाया है हमारे पड़ोसी देश चीन ने.
चीन का "मच्छर वाला जासूस"
ये असली मच्छर नहीं, बल्कि मच्छर जितने छोटे रोबोट यानी ड्रोन हैं. चीन की एक टॉप की मिलिट्री टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने इन्हें तैयार किया है. ये इतने छोटे हैं कि इन्हें पहचानना लगभग नामुमकिन है.
- क्या काम है इनका. एक स्टूडेंट ने चीन के सरकारी टीवी चैनल पर इसे अपनी उंगली पर रखकर बताया कि ये छोटे रोबोट जासूसी करने, दुश्मन के इलाके की खबर निकालने और खास फौजी मिशन के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
- बनाना नहीं था आसान. इसे बनाने वालों का कहना है कि सबसे बड़ी चुनौती थी, इतनी छोटी सी मशीन में कैमरा, सेंसर, बैटरी और कंट्रोल सिस्टम जैसी सारी चीजें फिट करना.
The Chinese military unveils a tiny drone the size of a mosquito.
The creators believe such a drone is nearly impossible to detect, making it ideal for reconnaissance. A compact handheld device is all that's needed for control.
China is ahead of the rest of the world... pic.twitter.com/thfCzIcchy
— Alexeï (@jeanlol67573289) June 21, 2025
हॉलीवुड फिल्म की कहानी हुई सच
अगर आपने हॉलीवुड फिल्म 'G.I. Joe: Retaliation' देखी है, तो आपको 'फायरफ्लाई' नाम का विलेन याद होगा. उसके पास मक्खी के साइज के छोटे-छोटे रोबोट वाले बम होते थे. वो इन रोबोट्स को कहीं भी भेजकर जासूसी करता था और फिर एक बटन दबाकर उन्हें बम की तरह फोड़ देता था. चीन के ये मच्छर ड्रोन अभी भले ही सिर्फ जासूसी के लिए हों, पर कौन जाने कब चीन इनमें विस्फोटक या कोई खतरनाक चीज फिट कर दे.
भारत के लिए क्या हैं इसके मायने.
चीन की विस्तारवादी सोच से हम सब वाकिफ हैं. ऐसे में ये मच्छर ड्रोन भारत के लिए एक बहुत बड़ी सुरक्षा चुनौती बन सकते हैं.
- रडार भी हो जाएंगे फेल. हमारे ज्यादातर रडार हवाई जहाज या बड़े ड्रोन जैसी चीजों को पकड़ने के लिए बने हैं. मच्छर जितनी छोटी चीज को पकड़ पाना उनके लिए नामुमकिन जैसा है.
- नई तकनीक की जरूरत. इनसे बचने के लिए भारत को भी नई तकनीक वाले रडार और डिफेंस सिस्टम बनाने होंगे जो इतनी छोटी चीजों को भी पकड़ सकें.
वैसे, नॉर्वे जैसे देशों ने भी हथेली जितने छोटे 'ब्लैक हॉर्नेट' नाम के ड्रोन बनाए हैं, जिन्हें अमेरिकी सेना भी इस्तेमाल करती है. लेकिन चीन का यह मच्छर ड्रोन उससे भी कई गुना छोटा और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.
China unveils eerie mosquito-sized drone designed for stealth military operations https://t.co/L4MjfvYEjq pic.twitter.com/BJHM6NsJEW
— New York Post (@nypost) June 25, 2025
तो अगली बार कोई मच्छर आपके आसपास मंडराए, तो उसे हल्के में मत लीजिएगा. क्या पता, वो सिर्फ आपका खून पीने नहीं, बल्कि आपकी खबर लेने आया हो.