India Men’s National Hockey Team v s China Men’s National Hockey Team, Asian Champions Trophy Hockey 2024 Final: भारतीय पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम बनाम चीन की पुरुष राष्ट्रीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल 17 सितंबर( मंगलवार) को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के मोकी ट्रेनिंग बेस, हुलुनबुइर में खेला गया. पुरुष एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने मेजबान चीन को हराकर खिताब जीत लिया. मंगलवार को चीन के मोकी ट्रेनिंग बेस पर हुए इस मुकाबले में जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर के अंत में एकमात्र गोल किया था, जिसने भारत को जीत दिलाई. यह गोल मैच के 51वें मिनट में हुआ. उस समय मैच में चीन ने भारत पर दबाव बनाया हुआ था और जुगराज ने एक शानदार फील्ड गोल किया. इस दौरान भारतीय डिफेंडर्स और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने चीन के अटैक को नाकाम करते हुए टीम को बचाया. यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीती एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर 5वीं बार बना चैंपियन
भारत ने यह टूर्नामेंट पांचवीं बार जीता, जिससे वे इस प्रतियोगिता के सबसे सफल देश बन गए. यह टूर्नामेंट 2011 में शुरू हुआ था. पाकिस्तान ने इसे तीन बार जीता है और दक्षिण कोरिया ने 2021 में ढाका में एक बार खिताब जीता था. भारत ने पिछला खिताब 2023 में चेन्नई में मलेशिया को 4-3 से हराकर जीता था.
इस तरह से भारत ने खिताब को रिटेन किया है. हालांकि इस बार, चीन के घरेलू दर्शकों के सामने भारत के लिए यह जीत आसान नहीं थी. चीन ने पूरे मैच में भारत पर काफी दबाव बनाया, लेकिन हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने धैर्य बनाए रखा और अंततः जीत हासिल की.
चौथे क्वार्टर के छठे मिनट में हरमनप्रीत ने एक शानदार रन बनाया और लम्बे कॉर्नर से जुगराज को पास दिया, जो गोल सर्कल में अकेले खड़े थे. जुगराज ने मौके का फायदा उठाते हुए गेंद को चीनी गोलकीपर के पास से गोल पोस्ट में डाल दिया.
हालांकि चीन ने मैच में 66 प्रतिशत समय तक गेंद अपने पास रखी, लेकिन भारत ने सर्कल में चीन से ज्यादा प्रवेश किया और अधिक पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए थे. पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, क्योंकि दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो पाईं थीं.
पुरस्कार विजेताओं की बात करें तो हरमनप्रीत सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला है. पाकिस्तान के हनान शाहित को टूर्नामेंट का राइजिंग स्टार घोषित किया गया है. टूर्नामेंट के शीर्ष गोल स्कोरर कोरिया के यांग जिहुन हैं जिन्होंने 9 गोल किए हैं। चीन के वांग कैयू को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किया गया है.