India vs Netherlands FIH Pro League Europe Leg 2025: एफआईएच प्रो लीग में नीदरलैंड ने टीम इंडिया को से 2-3 दी पटखनी, यूरोप लेग में करारी शिकस्त के साथ की शुरुआत
Netherlands National Hockey Team(Photo credit: X @FIH_Hockey)

Netherlands National Hockey Team vs India National Hockey Team: नीदरलैंड राष्ट्रीय हॉकी टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग( FIH Pro League Europe Leg) 2025 मैच 9 जून(सोमवार) को एम्सटेलवीन स्थित वागेनर हॉकी स्टेडियम में खेला गया. एफआईएच प्रो लीग यूरोप लेग 2024-25 में भारतीय हॉकी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स राष्ट्रीय हॉकी टीम ने भारत को 3-2 से हरा दिया हैं. यह मुकाबला काफी कड़ा और रोमांचक रहा, लेकिन अहम मौकों पर चूक के चलते भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दिखाया दम, बेल्जियम को 3-2 से हराकर रोमांचक मुकाबले में दर्ज की शानदार जीत

मैच की शुरुआत में भारतीय टीम ने आक्रामक रवैया अपनाया और 20वें मिनट में फॉरवर्ड अभिषेक ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. हालांकि, यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी क्योंकि नीदरलैंड की ओर से थाइस वैन डैम (Thijs van Dam) ने सिर्फ चार मिनट बाद 24वें मिनट में बराबरी का गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर थीं.

नीदरलैंड ने टीम इंडिया को से 2-3 दी पटखनी

दूसरे हाफ की शुरुआत में ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स ने अपना अनुभव दिखाया. 33वें मिनट में टजेप होडेमेकर (Tjep Hoedemakers) ने दूसरा गोल कर नीदरलैंड को 2-1 की बढ़त दिला दी. भारतीय टीम ने इस गोल के बाद कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन फिनिशिंग में कमी के कारण गोल में तब्दील नहीं हो पाए. मैच के अंतिम क्वार्टर में भारत ने वापसी की पूरी कोशिश की. 54वें मिनट में डिफेंडर जुगराज सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया. इस गोल ने भारत को मुकाबले में वापसी का मौका जरूर दिया लेकिन अंतिम क्षणों में नीदरलैंड्स ने फिर से बढ़त बना ली.

57वें मिनट में यिप जानसेन (Jip Janssen) ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर नीदरलैंड को 3-2 की निर्णायक बढ़त दिलाई. भारत ने अंतिम मिनटों में बराबरी की भरपूर कोशिश की लेकिन नीदरलैंड की मजबूत रक्षापंक्ति के सामने टीम इंडिया सफल नहीं हो सकी.