⚡क्या IPL प्रदर्शन का चयन पर नहीं पड़ता असर? एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में छिपे 3 कारण, समझिए कहां रह गई कमी
By Naveen Singh kushwaha
शुभमन की चयन पर पहले संशय था, लेकिन चयनकर्ताओं के पास उनकी वापसी के स्पष्ट कारण थे. आइए, जानते हैं टीम इंडिया के इस स्क्वाड से जुड़े तीन चौंकाने वाले तथ्य, जो यह सवाल उठाते हैं कि क्या आईपीएल का प्रदर्शन टीम चयन में वाकई प्रभावी होता है या नहीं?