
Ravindra Jadeja Records: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक और बड़ा इतिहास रच दिया है. आईसीसी (ICC) द्वारा जारी ताज़ा टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में जडेजा एक बार फिर शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक नंबर-1 रैंकिंग पर बने रहने वाले ऑलराउंडर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 36 वर्षीय जडेजा पिछले 1150 दिनों से टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं. यह अब तक की सबसे लंबी बादशाहत है, जो उन्हें अन्य महान ऑलराउंडरों से अलग बनाती है. वह आईसीसी रैंकिंग में 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली की विदाई, एक युग का अंत, आंकड़ों में समझें सचिन तेंदुलकर की तुलना में कैसा रहा हैं उनका सफ़र
रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास
🚨 Longest streak as ICC no.1 Test AR
Ravindra Jadeja completed 1150 days as world's no.1 all rounder in test cricket
Please celebrate him before he leaves. World's Finest India's Greatest 🐐 pic.twitter.com/O0Nhkue7m1
— 🤍✍ (@imAnthoni_) May 13, 2025
बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से मिल रही कड़ी चुनौती
हालांकि जडेजा को अब बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से कड़ी टक्कर मिल रही है. मिराज ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 104 रन की शतकीय पारी खेली और साथ ही 5/32 की घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को पारी और 106 रन से जीत दिलाई. इस परफॉर्मेंस के चलते मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला. उन्होंने दो टेस्ट में कुल 15 विकेट लिए और 327 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
टॉप 12 में भारत के केवल दो ऑलराउंडर
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रविंद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल ही टॉप 12 में शामिल हैं. अक्षर 220 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 12वें स्थान पर हैं. हालांकि, जडेजा की स्थिति अभी भी मज़बूत है लेकिन मिराज का लगातार बेहतर प्रदर्शन उन्हें जल्द चुनौती दे सकता है.
बुमराह और बल्लेबाजी रैंकिंग में भी भारत का जलवा
आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो जसप्रीत बुमराह अब भी 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं. वहीं, जडेजा भी गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं और 745 पॉइंट्स के साथ मजबूत स्थिति में हैं. बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट 895 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं, जबकि भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत दसवें स्थान पर बने हुए हैं.