
Netherlands National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2027 75th Match Toss Update And Live Scorecard Update: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 75वां मैच आज यानी 04 जून को नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में अब तक 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान नीदरलैंड की टीम को 12 मुकाबलों में जीत और छह में हार हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड की टीम 26 पॉइंट्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर नेपाल ने अब तक 13 मैच खेले हैं. जिसमें तीन में जीत और आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. नेपाल की टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस बीच नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: Netherlands vs Nepal, 75th Match Preview: नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी नेपाल, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स
नीदरलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
ICC CWCL2 Match Update 🏏
Nepal vs Netherlands 🇳🇵🇳🇱
Nepal to bowl first!
Time to strike early and keep the Dutch in check! 💪 Can we make it back-to-back wins?
Let’s do this, Team Nepal! 🔥🇳🇵#NEPvsNED #CWCL2 #NepalCricket #MatchDay #RoadToWC pic.twitter.com/JXjxYjq9x7
— Salikram Timalsina (@thesalikram) June 4, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
📋 The Netherlands XI vs 🇳🇵
🪙 The Netherlands have won the toss and will bat first
🔁 Two changes for the Dutch:
➡️ Vikramjit Singh & Vivian Kingma come in
⬅️ Bas de Leede & Fred Klaassen (County duties) make way#NEDvNEP #CWCL2 pic.twitter.com/98Y0aea33P
— Netherlands Cricket Insider (@KNCBInsider) June 4, 2025
नीदरलैंड: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), जैच लायन कैचेट, तेजा निदामानुरु, नूह क्रॉस, रूलोफ वैन डेर मेरवे, काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा.
Here’s how the #Rhinos line up against the Dutch 🇳🇵#NepalCricket pic.twitter.com/3q6usbtjqL
— CAN (@CricketNep) June 4, 2025
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख (विकेटकीपर), दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी.
नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
इस टूर्नामेंट में नेपाल की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है. नेपाल ने अपने 13 मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है, जिससे दुर्भाग्य से नेपाल तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ, नीदरलैंड की टीम का मिला शानदार प्रदर्शन रहा हैं. दोनों टीमें आज का मुकाबला जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी.