Fact Check: खुले बाजार में बिक रहा है बाघ, बड़ी संख्या में खरीदने जुटे लोग? क्या है इस वायरल वीडियो का असली सच
Photo- @Abhimishra7277/X

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के बगेरहाट में बाघों का एक अनोखा बाजार लगता है, जहां लोग बाघों को पालतू जानवर की तरह खरीद-बेच रहे हैं. इस वीडियो में एक रिपोर्टर को बाजार में घूमते हुए बाघ बेचने वालों से पूछताछ करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखकर ज्यादातर लोग हैरान हैं और सोच रहे हैं कि क्या वाकई ऐसा कोई बाजार है. कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि "अब तक सभी बाजार देखे थे, लेकिन बाघों का बाजार पहली बार देखा है."

लेकिन जब इस वायरल वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

ये भी पढें: Fact Check: ईरान से हजारों भारतीय नागरिकों को निकाला जा रहा है? 

‘बाघों के बाजार’ का वायरल वीडियो निकला फर्जी

असलियत है AI का कमाल

वीडियो AI जनरेटेड है

दरअसल, ये पूरा वीडियो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. इस वीडियो की जांच की तो पाया कि यह गूगल के नए AI टूल VEO की मदद से जनरेट किया गया है. वीडियो में नीचे दाहिनी ओर VEO का वॉटरमार्क भी साफ नजर आता है, जो इसकी पुष्टि करता है.

इतना ही नहीं, वीडियो के की-फ्रेम्स को AI डिटेक्टर टूल ‘Hive Moderation’ पर चेक किया गया, तो टूल ने बताया कि वीडियो के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्से में AI का इस्तेमाल हुआ है.

बाजार असली नहीं, बल्कि AI की कलाकारी

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वीडियो को लेकर मजाकिया कमेंट्स करते हुए खुद ही खुलासा कर दिया कि ये एक "AI मार्केट" है. उन्होंने लिखा कि "मैं बाघ खरीदने बगेरहाट आया था, यहां कम कीमत में खूबसूरत बाघ मिलते हैं."

इसलिए अगर आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए थे, तो अब साफ हो गया है कि बाघों का ये बाजार असली नहीं, बल्कि AI की कलाकारी है.