VIDEO: 'सास का मंगलसूत्र खींचा, ससूर को लात मारी': बेंगलुरु में सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप, केस दर्ज
Photo- @HateDetectors/X

Bengaluru Shocker: बेंगलुरु के अन्नपूर्णेश्वरी नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी महिला डॉक्टर पर अपने बुजुर्ग सास-ससुर के साथ मारपीट का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, 79 वर्षीय जे. नरसिम्हैया ने अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने अपनी बहू डॉ. प्रियदर्शिनी एन. पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, यह घटना 10 मार्च की रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच की है, जब डॉ. प्रियदर्शिनी अपनी एक सहेली के साथ RHCS लेआउट इलाके में स्थित उनके घर आईं.

किसी बात को लेकर पहले उन्होंने गाली-गलौज दी, फिर देखते ही देखते हाथापाई करने लगीं.

ये भी पढें: Ranya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु की विशेष अदालत ने जेल में बंद अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका की खारिज

बेंगलुरु में सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि डॉ. प्रियदर्शिनी अपनी सास का मंगलसूत्र खींचने की कोशिश कर रही हैं, जबकि दूसरी महिला नरसिम्हैया को लात मार रही है. इस दौरान, घर में बच्चे भी मौजूद थे, जो डर के मारे रोते हुए नजर आए. शिकायत के मुताबिक, जब नरसिम्हैया बीच-बचाव करने आए, तो डॉ. प्रियदर्शिनी ने उन्हें सिर और पीठ पर मारा.

नरसिम्हैया पहले से ही हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इस हमले के बाद दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद परेशान हैं.

पति से चल रहा है विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. प्रियदर्शिनी की शादी 2007 में डेंटिस्ट नवीन कुमार से हुई थी. दोनों के बच्चे भी हैं, लेकिन अब यह जोड़ा तलाक की प्रक्रिया में है. नवीन कुमार फिलहाल अपने माता-पिता के साथ रहते हैं, जबकि डॉ. प्रियदर्शिनी बच्चों के साथ अलग रहती हैं. पारिवारिक विवाद के चलते इस घटना के होने की आशंका जताई जा रही है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉ. प्रियदर्शिनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने डॉ. प्रियदर्शिनी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है और मामले की जांच जारी है.