IPL Purple Cap Winners List: आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाजों ने जीते हैं पर्पल कैप, इन 3 खिलाड़ियों ने दो बार किया नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
BHUVNESHWAR KUMAR (Phjoto: X)

IPL Purple Cap Winners List: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. जबकि फाइनल भी इस मैदान पर खेला जाएगा. इंडियन मियर लीग (आईपीएल) में पर्पल कैप सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक है. जो हर सीजन के अंत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है. सीजन के दौरान विकेट लेने वाले गेंदबाज फील्डिंग करते समय पर्पल कैप पहनते हैं. ऐसे में आइए आईपीएल के इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाली गेंदबाजों की लिस्ट को देखते हैं.

यह भी पढें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 5 स्टार ऑलराउंडर पर होगी सभी की निगाहें, गेंद और बल्ले से मचाएंग धमाल

आईपीएल 2024 की बात करें तो हर्षल पटेल ने इस सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. हर्षल ने 14 मैचों में 19.88 औसत और 9.73 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट चटकाए हैं. जबकि मोहमद शमी ने 2023 के सीजन में सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए थे.

वर्ष खिलाड़ी टीम विकेट
2024 हर्षल पटेल पंजाब किंग्स 24
2023 मोहम्मद शमी गुजरात टाइटन्स 28
2022 युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स 27
2021 हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 32
2020 कागिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 30
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 26
2018 एंड्रयू टाई किंग्स इलेवन पंजाब 24
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 26
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 23
2015 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 26
2014 मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स 23
2013 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 32
2012 मोर्ने मोर्केल दिल्ली डेयरडेविल्स 25
2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 28
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स 21
2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स 23
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 22

 

ड्वेन ब्रावो, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल दो बार पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज हैं. जबकि हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो के नाम एक ही आईपीएल सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट (32) लेने का रिकॉर्ड है. जैसे-जैसे आईपीएल 2025 नज़दीक आ रहा है, पर्पल कैप की दौड़ एक और रोमांचक मुक़ाबला होने की उम्मीद है.

img