Nanded Road Accident: नांदेड नागपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा! डिवाइडर पर चढ़कर स्कॉर्पियो ट्रक से जा टकराई, 2 की मौके पर मौत, 6 हुए घायल (Watch Video)

नांदेड, महाराष्ट्र: नांदेड में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर नांदेड नागपुर हाईवे पर एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी हो गई और जाकर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. कार कई दूर तक घसीटते हुए गई और जाकर ट्रक से टकराई. ये भीषण हादसा शनिवार की शाम को हुआ .

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो देखने में काफी भयावह है. इस सड़क हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ये घटना अर्धापुर तहसील के पिंपळगाव पाटी के पास हुई. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर न्यूज़ 18 मराठी ने शेयर किया है.ये भी पढ़े:Nanded Road Accident: महाराष्ट्र के नांदेड़ में दो मोटरसाइकिल के बीच टक्क से चार लोगों की मौत, एक घायल

नांदेड में भीषण एक्सीडेंट

हादसे में दो की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक़ नांदेड नागपुर हाईवे पर अर्धापुर तहसील के पिंपळगाव पाटी के पास ये हादसा हुआ. इस हादसे में सय्यद हुजैफ और शेख सलाम की मौत हो गई. बताया जा रहा है की कार सवार अर्धापुर से नांदेड की तरफ जा रहे थे. लेकिन अचानक गाड़ी से ड्राइवर का नियंत्रण छुट गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलटते हुए ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस एक्सीडेंट के बाद गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

रमजान में रोजे खोलने के लिए जा रहे थे घर

न्यूज़ 18 की न्यूज़ के मुताबिक़ शहर के पाकीजानगर के 8 युवक अर्धापुर में निर्माण के काम पर थे. काम खत्म करने के बाद ये सभी आठ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी से अर्धापुर से नांदेड की तरफ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रमजान होने के कारण ये रोजे खत्म करने के लिए घर जा रहे थे. बताया जा रहा है की जब गाड़ी पिंपळगाव पाटी के पास आई तो एक शख्स सड़क क्रॉस कर रहा था, अचानक से सड़क पर शख्स के आने से ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण छुट गया और जिसके कारण एक्सीडेंट हुआ.

.