RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 के दौरान फ्रेंचाइजी अपनी नई आईपीएल 2025 जर्सी का पहली बार अनावरण करेगी. इसके अलावा, टीम के सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया जाएगा और नए RCB हॉल ऑफ फेम के सदस्यों की घोषणा भी की जाएगी. इस इवेंट के दौरान कई सेलेब्रिटी भी परफॉर्म करेंगे, जिससे फैंस को एक शानदार मनोरंजन का अनुभव मिलेगा.
...