
RCB Unbox Event: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन शुरू होने वाला है और इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का वार्षिक अनबॉक्स इवेंट भी फैंस के बीच खासा चर्चा में है. आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच से पहले, जो 22 मार्च को खेला जाएगा, RCB अनबॉक्स इवेंट में फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों को अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से मिलने का मौका मिलेगा. खिलाड़ी एक ओपन-फॉर-ऑल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस के सामने अपनी टीम का परिचय कराएंगे. यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने फैन की पेंटिंग पर किया साइन, सुरक्षा ने रोका फिर भी फैंस तक पहुंचे स्टार बल्लेबाज, देखें वीडियो
इस बार RCB की कमान नए कप्तान रजत पाटीदार के हाथों में होगी, जो पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे. RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 रजत पाटीदार के लिए कप्तानी को लेकर अपने नजरिए और आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपने लक्ष्य को फैंस के सामने रखने का आदर्श मंच होगा. RCB आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 22 मार्च को कोलकाता में खेलेगी, जबकि इस सीजन का पहला घरेलू मैच 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा.
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 में क्या खास होगा?
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 के दौरान फ्रेंचाइजी अपनी नई आईपीएल 2025 जर्सी का पहली बार अनावरण करेगी. इसके अलावा, टीम के सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया जाएगा और नए RCB हॉल ऑफ फेम के सदस्यों की घोषणा भी की जाएगी. इस इवेंट के दौरान कई सेलेब्रिटी भी परफॉर्म करेंगे, जिससे फैंस को एक शानदार मनोरंजन का अनुभव मिलेगा.
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 कब और कहां होगा?
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 17 मार्च को होगा और इसका आयोजन फ्रेंचाइजी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा. इवेंट की शुरुआत शाम 4 बजे (IST) से होगी.
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 के टिकट कैसे बुक करें?
फैंस RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 के ऑनलाइन टिकट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐप और वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. टिकट की कीमत INR 800 से 4000 के बीच होगी.
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 में कौन-कौन से सेलेब्रिटी परफॉर्म करेंगे?
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 में भारतीय स्टार परफॉर्मर हनुमानकाइंड मुख्य आकर्षण होंगे. उनके अलावा डीजे टिम्मी ट्रम्पेट और संजीत हेगड़े भी इस इवेंट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे.
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
दुर्भाग्य से, RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 का लाइव टेलीकास्ट किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा.
RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
फैंस RCB अनबॉक्स इवेंट 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग के विकल्प रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं. हालांकि, इस स्ट्रीमिंग के लिए एक सदस्यता शुल्क का भुगतान करना होगा.