World Consumer Rights Day 2025: ‘उपभोक्ता राजा और रानी हैं, इसलिए उन्हें सर्वोत्तम सेवा मिलनी चाहिए.’ ऐसे प्रेरक कोट्स अपनों को भेजकर सेलिब्रेट करें!

    प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस विशेष की परिकल्पना अमेरिकन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने की थी. दिनांक 15 मार्च 1962 को उन्होंने इस संदर्भ में एक मसौदा अमेरिकी कांग्रेस के सामने रखते हुए इसकी औपचारिक घोषणा की थी. इसके बाद से प्रत्येक वर्ष इस दिन विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक उपभोक्ता की जागरूकता को बढ़ाना था, ताकि उनके अधिकारों को पर्याप्त सम्मान और सुरक्षा मिले, और बाजार के दुरुपयोग और सामाजिक अन्याय के खिलाफ विरोध किया जा सके. विश्व उपभोक्ता दिवस (15 मार्च 2025) पर आइये अपनों को ये महत्वपूर्ण कोट्स भेजकर सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें.

 को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए यहां लिखे कुछ प्रेरक उद्धरण अपनों को भेजें कर इसे सेलिब्रेट करें.

विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रेरक कोट्स

* हमारे फैसले ही हमारे भविष्य को आकार देते हैंइसलिए उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों को समझें और उनका सम्मान करें,’

स्मार्ट उपभोक्ता वही है जो सिर्फ अपनी जरूरतों को समझता हैबल्कि अपने चुनावों से समाज और पर्यावरण पर सकारात्मक असर डालता है.’

विश्व उपभोक्ता दिवस का संदेश है: एक जिम्मेदार उपभोक्ता बनेंताकि दुनिया एक बेहतर जगह बन सके.’

अच्छे उपभोक्ता वही होते हैं जो अपने अधिकारों को जानते हैं और अपने कर्तव्यों को भी समझते हैं.’

अपने खरीदारी के निर्णयों के जरिए आप न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करते हैंबल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदार बने रहते हैं.’

उपभोक्ता के रूप मेंआपका अधिकार है कि आप गुणवत्तासुरक्षा और पारदर्शिता की मांग करें.’

यदि हम चाहते हैं कि व्यवसाय अधिक जिम्मेदार बनेंतो हमें एक जागरूक उपभोक्ता बनने की जरूरत है.’

उपभोक्ता शक्ति से अधिक कुछ नहीं हैयह हमारे हाथों में है कि हम एक बेहतर भविष्य की दिशा में बदलाव लाएं.’

हर खरीदारी एक विकल्प हैऔर हर विकल्प समाज और पर्यावरण पर असर डालता है.’

उपभोक्ता जागरूकता से हम न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करते हैंबल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थिर भविष्य की दिशा तय करते हैं.’

यह कोट्स उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रेरित कर सकते हैं.’

* उपभोक्ता राजा और रानी हैं, इसलिए उन्हें हमेशा सर्वोत्तम सेवा दी जानी चाहिए.

* उपभोक्ताओं के बिना बाजार का सारा कारोबार खत्म हो जाएगा, इसलिए उपभोक्ताओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

* बाजार में हर उपभोक्ता महत्वपूर्ण है. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस परउनके साथ अच्छा व्यवहार करने का संकल्प लें.

    विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की शुभकामनाएं.’