
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari New Release Date: करण जौहर, शशांक खेतान और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म अब 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म 2025 में किसी अन्य तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो इससे पहले ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. वहीं, इस फिल्म को करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
क्या खास होगी यह फिल्म?
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को एक मजेदार स्टोरी पेश करेगी. इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है और नई रिलीज डेट के ऐलान के बाद यह चर्चा का विषय बन गई है.
View this post on Instagram
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी धमाल मचाती है. क्या यह वरुण और जान्हवी की हिट जोड़ी साबित होगी? यह जानने के लिए 12 सितंबर 2025 का इंतजार करना होगा.