Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: रमजान का 15वां दिन, जानें मुंबई, दिल्ली, लखनऊ समेत देश के अन्य हिस्सों में इफ्तार और अगले दिन की सहरी का समय
रमजान 2025 इफ्तार-सहरी का समय (Photo Credits: Pixabay)

Ramadan 2025 Iftar And Sehri Timings: रमजान (Ramadan) का मुकद्दस महीना चल रहा है और दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं. 16 मार्च 2025 को पंद्रहवां रोजा रखा गया है, जबकि इस महीने की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई है. इस महीने रोजा रखने में बहुत से नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है और पांच वक्त की नमाज अदा करने का विशेष महत्व बताया गया है. रोजा रखने वाले दिनभर बिना कुछ खाए-पिए अल्लाह की इबादत करते हैं. रोजे की शुरुआत सुबह की सहरी (Sehri) के साथ होती है और शाम को इफ्तार (Iftar) किया जाता है. हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में लोग सुबह निर्धारित समय पर सहरी करते हैं और शाम को निर्धारित समय पर इफ्तार  (Iftar And Sehri Timings) किया जाता है.

यहां यह जानना भी जरूरी है कि रमजान के इस पाक महीने में देश के विभिन्न शहरों में इफ्तार और सहरी के समय में कुछ मिनटों का अंतर हो सकता है. दरअसल, कुरआन में फरमाया गया है कि रोजा तभी पाक होगा, जब उसे सही समय पर रखा जाएगा और शाम को सही समय पर इफ्तार किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं मुंबई, दिल्ली और लखनऊ समेत देश के अलग-अलग शहरों में आज शाम के इफ्तार और अगले दिन की सहरी का समय… यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: रमजान का 13वां रोजा, जानें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में आज कितने बजे की जाएगी इफ्तार और कल का सहरी का टाइम

रमजान सहरी और इफ्तार टाइम टेबल 16 मार्च 2025

तारीख  सहरी का समय इफ्तार का समय
16 मार्च 2025 सुबह 05:11 मिनट शाम 06:31 मिनट

देश के विभिन्न शहरों में इफ्तार और सहरी का समय

शहर इफ्तार का समय सहरी का समय
मुंबई 6:45 PM 5:45 AM
दिल्ली 6:23 PM 5:28 AM
चेन्नई 6:00 PM 5:19 AM
हैदराबाद 6:02 PM 5:32 AM
बैंगलुरु 6:14 PM 5:30 AM
कोलकाता 5:43 PM 4:59 AM
लखनऊ 6:11 PM 5:22 AM
सूरत 6:45 PM 5:53 AM
अहमदाबाद 6:46 PM 5:55 AM
जयपुर 6:38 PM 5:20 AM
मेरठ 6:30 PM 5:11 AM
नोएडा 6:31 PM 5:12 AM
पटना 6:00 PM 4:38 AM

सहरी और इफ्तार में अंतर

रमजान के महीने में रोजा रखने वालों के लिए सहरी और इफ्तार का विशेष महत्व होता है. इस महीने लोग सुबह सूर्योदय से पहले उठकर कुछ खाते हैं और इसके साथ रोजे की शुरुआत होती है, जिसे सहरी कहते हैं. सहरी के बाद दिन भर बिना कुछ खाए-पिए रोजा रखा जाता है, फिर शाम को जब सूर्यास्त होता है, तब खजूर खाकर रोजा खोला जाता है और नमाज पढ़ने के बाद लोग भोजन करते हैं, जिसे इफ्तार कहते हैं. यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time In India: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता में आज कितने बजे हैं इफ्तार, यहां जानें कल का सहरी का टाइम

गौरतलब है कि रमजान का महीना इस्लामिक चंद्र कैलेंडर का नौवां महीना होता है, जिसका हर मुसलमान को इंतजार रहता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार नौवें महीने में मोहम्मद साहब को पवित्र कुरान शरीफ का ज्ञान हासिल हुआ था, तभी से मुस्लिम धर्म में आस्था रखने वाले लोग रमजान में रोजा रखकर पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं, फिर शव्वाल का चांद नजर आने के बाद रमजान ईद मनाई जाती है.