
भोपाल, मध्य प्रदेश: होली के दिन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से कई मारपीट की और फायरिंग की घटनाएं सामने आई है. अब होली के दिन रंग लगाने को लेकर एक शख्स ने दुसरे को पिकअप गाड़ी से ही कुचल दिया. ये घटना भोपाल में सामने आई है. जहांपर होली पर रंग लगाने के कारण ड्राइवर इतना नाराज हो गया कि उसने पिकअप गाड़ी से दुसरे युवक को कुचल दिया और करीब 200 मीटर तक उसे घसीटा. इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
ये घटना भोपाल के अशोका गार्डन के सुभाष कॉलोनी में सामने आई हैं. इस घटना के बाद आरोपी पिकअप ड्राइवर आरोपी फरार हो गया है. इस घटना में शैलेंद्र सिंह नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ravipandey2643 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: होली खेलने से मना करने पर पहले हुई मारपीट फिर मार दी गोली, घायल हुआ शख्स, UP के मुरादाबाद की घटना का वीडियो आया सामने
पिकअप ड्राइवर ने युवक को कुचला
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे पिकअप वाहन ने युवक को रौंदा
टक्कर के बाद 2 सौ मीटर घसीटा युवक की मौत हो गई
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में होली खेल रहे युवकों ने वाहन चालक को रंग डाल दिया था, इसी बात नाराज होकर जबरन चढ़ाया गाड़ी#MadhyaPradesh #Bhopal #CCTV pic.twitter.com/Cu5wYODl5l
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) March 15, 2025
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार शाम को जब शैलेंद्र अपने दोस्तों के साथ सुभाष कॉलोनी के अशोका गार्डन के पास होली खेल रहा था. तो इसी दौरान वहां से एक पिकअप वाहन जा रहा था, इस दौरान शैलेंद्र और उसके दोस्तों ने गाड़ी को रोककर ड्राइवर को रंग लगा दिया. रंग लगाने के बाद दोनों में काफी विवाद हुआ और मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करवाया. बताया जा रहा है की इसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर चला गया और फिर वापस आया और इस दौरान सड़क पर खड़े शैलेंद्र को टक्कर मारी दी और उसे करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद दोस्तों ने घायल शैलेंद्र को हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पहले भी रंग लगाने को लेकर हुई है मारपीट और हत्या
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस जांच कर रही है कि ये हत्या है या फिर हिट एंड रन का मामला है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें की मुरादाबाद में रंग लगाने से मना करने पर एक शख्स ने दुसरे को गोली मार दी थी और इसके साथ ही रंग लगाने से मना करने पर राजस्थान में एक लाइब्रेरी में एक छात्र की दुसरे छात्रों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी.