
स्कोप्जे, उत्तर मैसेडोनिया: उत्तर मैसेडोनिया के पूर्वी शहर कोचानि में रविवार तड़के एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 51 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य घायल हो गए. इस हादसे की पुष्टि देश के गृह मंत्री पान्चे तोशकोवस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
गृह मंत्री के अनुसार, आग सुबह करीब 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप ग्रुप के कॉन्सर्ट के दौरान लगी. उन्होंने बताया कि युवा क्लबगोअर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए पटाखों से छत में आग लग गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नाइटक्लब के अंदर अफरातफरी का माहौल दिख रहा है, जिसमें लोग धुएं के बीच भागने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि संगीतकार दर्शकों से तुरंत बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं.
देश के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक
यह घटना उत्तर मैसेडोनिया के हाल के इतिहास की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक है. देश की कुल जनसंख्या 20 लाख से भी कम है, और इतने बड़े पैमाने पर हुई यह दुर्घटना पूरे राष्ट्र के लिए गहरा आघात है.
प्रधानमंत्री ह्रिस्तिजान मिक्कोसकी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "यह उत्तर मैसेडोनिया के लिए एक बेहद कठिन और दुखद दिन है. इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की मृत्यु अपूरणीय क्षति है, और उनके परिवारों, प्रियजनों और दोस्तों के लिए यह पीड़ा अवर्णनीय है. सरकार पीड़ितों के परिवारों की हरसंभव मदद करेगी."
घायलों का अस्पतालों में इलाज जारी
अधिकारियों के अनुसार, घायलों को देशभर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें राजधानी स्कोप्जे के अस्पताल भी शामिल हैं. इनमें से कई पीड़ित गंभीर रूप से जल चुके हैं. बचाव अभियान में कई स्वयंसेवी संगठन भी मदद कर रहे हैं.
इस दुर्घटना के बाद अस्पतालों और कोचानि के नगर कार्यालयों के बाहर पीड़ितों के परिजन एकत्रित होकर अपने प्रियजनों की जानकारी के लिए गुहार लगा रहे हैं.
एक संदिग्ध गिरफ्तार, जांच जारी
गृह मंत्री तोशकोवस्की ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, हालांकि उन्होंने उसकी भूमिका के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.
इस घटना पर यूरोपीय संघ के विस्तार मामलों की आयुक्त मार्टा कोस ने भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने 'X' पर लिखा, "कोचानि, उत्तर मैसेडोनिया में भीषण आग से हुई इस त्रासदी से बेहद दुखी हूं, जिसमें बहुत से युवाओं की जान चली गई. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिजनों और पूरे उत्तर मैसेडोनिया के साथ हैं."
गौरतलब है कि उत्तर मैसेडोनिया यूरोपीय संघ की सदस्यता का उम्मीदवार देश है. यह त्रासदी प्रशासनिक और सुरक्षा मानकों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर सकती है.