Dog Attack in Jalna: महाराष्ट्र के जालना में आवारा कुत्तों का आतंक! 7 साल के बच्चे पर किया हमला, खेत में ले जाकर नोचा, मासूम को लगे 110 टांके
(Photo Credits FB)

जालना, महाराष्ट्र: शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. महाराष्ट्र के जालना में एक कुत्तों के झुंड ने एक 7 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हुआ है. बच्चे को कुत्तों ने इतना नोचा और इतना काटा की बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे को 110 टांके लगे है.

ये घटना जालना शहर के भवानी नगर इलाके में हुई. बच्चे की हालत देखकर इलाके में डर का माहौल बन गया है. नागरिकों ने जालना में आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है. लेकिन ऐसा लगता है कि नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.ये भी पढ़े:Ulhasnagar Dog Attack: मुंबई से सटे उल्हासनगर में कुत्तों का आतंक, एक दिन में 135 लोगों पर हमला, गुस्से में लोग

बच्चे पर कुत्तों का जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक़ जालना के भवानी नगर में पांच आवारा कुत्तों ने मिलकर 7 साल के कार्तिक थोरात पर हमला कर दिया. कुत्ते बच्चे को खींचकर पास के खेत में ले गए और कई देर तक उसको नोचते रहे. इस हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और शरीर पर सभी जगह उसको कुत्तों ने काटा है. हॉस्पिटल में ले जाने पर बच्चे को डॉक्टर्स ने 110 टांके लगाएं है.

बच्चे के पिता के इलाज में खर्च हुए लाखों रूपए

बच्चे पर हमले के बाद बच्चे का इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है. अब तक इलाज पर बच्चे के पिता के साढ़े तीन लाख रूपए खर्च हो चुके है. पिता एक निजी टैंकर पर चालक के रूप में काम करते है तो बच्चे की मां गृहिणी है. जिसके कारण अब थोरात परिवार आर्थिक परेशानी में आ गया है.