Holi 2024: रंगों के त्योहार (Festival of Colors) होली (Holi) को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. होलिका दहन (Holika Dahan) के एक दिन बाद लोग रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे के साथ रंगों वाली होली खेलते हैं. होली के पर्व का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है और उसके अगले दिन यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. इस दौरान रंग-गुलाल लगाने के साथ ही लोग भांग की ठंडाई पीकर, गुझिया खाकर नाचते-गाते हुए होली का त्योहार मनाते हैं. बेशक होली भारत में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्वों में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रंगों के त्योहार होली की तरह ही दुनिया भर में कई रंगारंग पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं. आइए एक नजर डालते हैं होली जैसे दुनिया भर में मनाए जाने वाले रंंगारंग त्योहारों पर...
ला टोमाटिना (स्पेन) La Tomatina (Spain)
ला टोमाटिना काफी लोकप्रिय त्योहार है, जिसकी एक झलक आपने फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) में देखी होगी. यहां लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर अपना मनोरंजन करते हैं और यह ब्यूनोल के वैलेंसियन शहर (Zindagi Na Milegi Dobara) में आयोजित किया जाता है. लोग सड़े हुए टमाटरों को कुचलते हैं और इस उत्सव में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर फेंकते हैं. कार्यक्रम खत्म होते ही पूरा शहर टमाटर के मलबे से ढका हुआ नज़र आता है.
बोरीयोंग मड फेस्टिवल (कोरिया) Boryeong Mud Festival (Korea)
दक्षिण कोरिया (South Korea) के सियोल (Seoul) से लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बोरीयोंग शहर (Boryeong) गर्मियों के दौरान कीचड़ में डूब जाता है. यह पूरी दुनिया के सबसे बड़े गंदे त्योहारों में से एक है, जहां लाखों लोग गंदे होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. त्योहार की अवधि के लिए डेचेओन (Daecheon) के समुद्री तट पर कई बड़े आकर्षण बनाए गए हैं. इस आयोजन में विशाल मिट्टी के स्नान, बच्चों की मिट्टी की भूमि, मिट्टी की जेल, रंगीन मिट्टी के शरीर पर पेंट और कई अन्य गतिविधियां शामिल हैं.
संतरे की लड़ाई (इटली) Battle of the Oranges (Italy)
संतरे की लड़ाई उत्तरी इटैलियन शहर (Northern Italian city) इव्रिया (Ivrea) में मनाया जाने वाला एक त्योहार है, जिसमें एक-दूसरे पर संतरे फेंकने की परंपरा शामिल है. हां, यह फलों के बदलाव के साथ ला टोमाटीना त्योहार के समान है. शामिल वेशभूषा को ध्यान में रखते हुए, लड़ाई दो टीमों के बीच होती है जो एक-दूसरे पर संतरे फेंकती हैं.
वाइन की लड़ाई (स्पेन) Battle of Wine (Spain)
होली की तरह स्पेन में वाइन की लड़ाई यानी बैटल ऑफ वाइन उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. हारो वाइन फेस्टिवल का आयोजन हर साल उत्तरी स्पेन के ला रियोजा क्षेत्र के हारो शहर में होता है. युवा और बूढ़े लोग रेड वाइन से भरे जग, बोतलें और अन्य कंटेनर ले जाते हैं. लोग एक-दूसरे पर तब तक शराब डालते हैं, जब तक वे पूरी तरह से पेय में भीग नहीं जाते. यह रेड वाइन में सिर से पैर तक ढके हुए लोगों का शानदार और भव्य उत्सव है.
सोंगक्रान (थाईलैंड) Songkran (Thailand)
सोंगक्रान थाईलैंड का नववर्ष दिवस है! थाई लोग नए साल को अनोखे तरीके से मनाने में विश्वास रखते हैं. हालांकि जो चीज इसे अलग बनाती है, वह यह है कि यहां लोग सड़कों पर बर्फ का ठंडा पानी फेंकते हुए दौड़ते हैं और सभी पर बेज रंग का पेस्ट फैलाते हैं. यह भले ही थोड़ा कम रंगीन है, लेकिन यह होली जैसा ही एक और पागलपन भरा त्योहार है.
ला मेरेंगडा (स्पेन) La Merengada (Spain)
स्पेनवासियों को उलझना बहुत पसंद है और वे साल भर ऐसा करने के तरीके ढूंढते रहते हैं. ला मेरेंगडा (La Merengada) में मेरिंग्यू और क्रीम की एक पागल लड़ाई होती है. यह कार्यक्रम बार्सिलोना (Barcelona) के पास एक छोटे से शहर में "फैट थर्सडे" पर होता है. इसे कैंडी फाइट के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि एक बार जब मेरिंग्यू खत्म हो जाता है तो कैंडी खेलने के लिए बाहर आती है जिससे बच्चे बेहद खुश होते हैं.
गैलेक्सिडी आटा महोत्सव (ग्रीस) Galaxidi Flour Festival (Greece)
साल में एक बार, ग्रीस का खूबसूरत समुद्र तटीय शहर, गैलेक्सिडी अराजक बचकानेपन में विस्फोटित हो जाता है. लोग एक-दूसरे और आगंतुकों पर रंगे हुए आटे की थैलियां फेंकते हैं. एक-दूसरे पर आटा फेंकने की इस लड़ाई में शामिल होने के लिए कई लोग इकट्ठा होते हैं.
बहरहाल, हर त्योहार का सार जीवन की रोजमर्रा की नीरसता को दूर भगाना है और ये त्योहार संकोचों को दूर करने व खुशहाली का माहौल बनाने के कुछ अद्भुत उदाहरण हैं, खासकर, उन लोगों के लिए जो दूर रहते हैं और भारत की होली को याद कर रहे हैं.