Amarnath Yatra 2025: हर हर महादेव! वीडियो में देखें पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली आरती

Amarnath Yatra Baba Barfani First Aarti:  "हर हर महादेव" और "बम बम भोले" के जयकारों के साथ आज से पवित्र अमरनाथ यात्रा 2025 का शुभारंभ हो गया है. आज सुबह, पवित्र अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली आरती की गई, जिसका दिव्य और मनमोहक नजारा देखने लायक था. इसी के साथ 38 दिनों तक चलने वाले इस आस्था के महापर्व की शुरुआत हो गई है.

श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह-सुबह पारंपरिक बालटाल और पहलगाम मार्गों से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. खराब मौसम और कठिन रास्तों के बावजूद, भक्तों का उत्साह चरम पर है. भोलेनाथ के दर्शनों के लिए उनकी आंखों में एक अलग ही चमक दिखाई दे रही है.

देखें पहली आरती का वीडियो:

आप नीचे दिए गए वीडियो में पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली आरती का दिव्य दृश्य देख सकते हैं.

पहली आरती का अद्भुत दृश्य

पवित्र गुफा में सुबह हुई पहली आरती में वैदिक मंत्रों और भजनों का पाठ किया गया. बाबा बर्फानी के स्वयंभू शिवलिंग का अद्भुत श्रृंगार किया गया था. इस दिव्य क्षण का हिस्सा बने श्रद्धालु खुद को बहुत भाग्यशाली मान रहे हैं. माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया और पूरी घाटी भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठी.

श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए उत्साहित हैं. उनका कहना है कि रास्ते में भले ही मुश्किलें हों, लेकिन बाबा की भक्ति में वो शक्ति है जो हर मुश्किल को आसान बना देती है. प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और जगह-जगह पर लंगर और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

यह यात्रा आस्था और भक्ति का प्रतीक है, जहां हर साल लाखों लोग बर्फीले पहाड़ों को पार कर बाबा बर्फानी के दर्शन करने आते हैं.