नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी जारी है. उत्तर भारत में गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने भी भीषण गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में बुधवार को ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई. Heat Wave: राजस्थान में अगले 4 दिनों तक लू का कहर, कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पार.
सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मंगलवार को 40.8 डिग्री दर्ज किया गया था. दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 43 से ऊपर पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार और शुक्रवार को 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में 28 अप्रैल से लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि अगले 5 दिनों में विदर्भ, राजस्थान और मध्य प्रदेश और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में 28 अप्रैल से 2 मई तक लू चलने की संभावना है. इस दौरान गुजरात के कई हिस्सों में भी भीषण गर्मी और लू की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि 28 से 30 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लू चलने का अनुमान है. इसके अलावा, बिहार में 28 और 29 अप्रैल को लू चलने की संभावना है, जबकि छत्तीसगढ़ से 28 से 30 अप्रैल तक लू चलने का अनुमान है.
इन इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश का अनुमान
आईएमडी ने 29 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 29 और 30 अप्रैल को राजस्थान में धूल भरी आंधी / गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. दक्षिण कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल-माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज के साथ गरज के साथ / बिजली / आंधी हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और में छिटपुट/काफी व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान है.