VIDEO: चलती ट्रेनों में झपटमारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक महिला को ट्रेन की विंडो सीट पर बैठे हुए मोबाइल से बाहर का नज़ारा रिकॉर्ड कर रही थी. तभी ट्रेन के बाहर खड़ा एक RPF जवान अचानक झपट्टा मारकर महिला के हाथ से फोन छीन लेता है. हालांकि यह वीडियो किस स्टेशन का है. पता नहीं चल सका है.
वीडियो X पर वायरल
लोगों को जागरूक करने को लेकर पुलिस वाले का वीडियो x पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो महिला घबरा जाती है, लेकिन कुछ ही पलों में जवान मुस्कुराते हुए फोन वापस करता है और कहता है "मैडम, ऐसे फोन बाहर निकालकर रखना बहुत खतरनाक है। चोर एक पल में झपट्टा मारकर भाग जाते हैं. इसके बाद महिला भी मुस्कुरा देती है और जवान की मंशा को समझ जाती है. यह भी पढ़े: https://cmshindi.letsly.in/india/a-passenger-fell-while-trying-to-get-off-a-moving-train-at-aligarh-railway-station-2769858.html
देखें RPF जवान का वीडियो
View this post on Instagram
रेलवे का संदेश
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को इस तरह की लापरवाही से सतर्क करना बेहद जरूरी है क्योंकि कई बार अपराधी ट्रेन की गति का फायदा उठाकर झपट्टा मारकर मोबाइल और कीमती सामान चुरा लेते हैं.
इस वीडियो के ज़रिए RPF ने न सिर्फ लोगों को सतर्क किया है, बल्कि यह दिखाया है कि जागरूकता फैलाने के लिए अनोखें तरीकों का इस्तेमाल कितना प्रभावी हो सकता है.
सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ
इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. लोग RPF के जवान की सूझबूझ और जागरूकता फैलाने के इस अनोखे अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को हजारों बार शेयर किया जा चुका है और यूज़र्स इसे "बिना डांटे सिखाने का बेहतरीन तरीका" बता रहे हैं.













QuickLY