Maharashtra RTE Admission 2025: महाराष्ट्र के स्कूलों में आरटीई एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द शुरू होगी दाखिले की प्रकिया! जानें प्रवेश के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
(Photo Credits Latestly)

Maharashtra RTE Admission 2025: महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूलों में 'राइट टू एजुकेशन' (RTE) के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर दाखिला लेने के लिए सोमवार 10 फरवरी को रिजल्ट जारी कर दिया गया. रिजल्ट महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन और प्रशिक्षण परिषद (विद्या प्राधिकरण) की तरफ से आयोजित लॉटरी के बाद जारी हुआ. लॉटरी के बाद जल्द चार 15 फरवरी से पहले आवेदन करने वाले उन बच्चों के पैरेंट्स को मैसेज या फिर मेल कर सूचित किया जायेगा. जिनका लॉटरी में नामा आया हैं.

 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं नाम

वहीं एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी होने के जो अभिभावक चाहते हैं कि उन्हें बोर्ड की तरह से सूचना दिए जाने से पहले ही जानकरी लग जाय कि उनके बच्चे का नामा लॉटरी में आया है या नहीं वे  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाकर अपने बच्चे के एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर नाम चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra RTE Admission Lottery 2025: महाराष्ट्र के स्कूलों में आरटीई एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी, जानें लिस्ट में आपके बच्चे का नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

एडमिशन की प्रकिया जल्द होगी शुरू

बोर्ड की तरह से एडमिशन की प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी. ताकि जून महीने में शुरू होने वाला सत्र पहले जिन बच्चों के नामा एडमिशन की सूची में ये हैं. उन्हें दाखिला मिल सके.

एडमिशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

रिजल्ट के बाद लिस्ट में नाम आने के बाद, अभिभावकों को अपने बच्चों के दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज़ों में जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात जमा करने होंगे. इन दस्तावेज़ों को जमा करने के बाद ही स्कूलों में प्रवेश मिलेंगा

  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • अभिभावक का फोटो ID प्रमाणपत्र
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो

8,863 स्कूलों में 1,09,111 सीटें उपलब्ध

'राइट टू एजुकेशन' के तहत महाराष्ट्र में इस साल कुल 8,863 स्कूलों में 1,09,111 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों के लिए कुल 3,05,161 छात्रों ने आवेदन किया गे था.

1 से 8 वीं तक मिलती है मुफ्त शिक्षा

आरटीई एडमिशन के तहत महाराष्ट्र के स्कूलों में 1 कक्षा से एडमिशन मिलने के बाद बच्चा 8वीं क्लास तक मुफ्त में पढ़ाई कर सकता है. जिन बच्चों की फीस महाराष्ट्र वहन करती हैं.

लॉटरी के लिए 14 जनवरी को शुरू हुई थी आवेदन की प्रक्रिया

लॉटरी के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया पिछले महीने 14 जनवरी को शुरू हुई थी और 27 जनवरी तक चली. लेकिन कुछ अभिभावक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, इसलिए बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 2 फरवरी तक कर दी थी.