
school (img: Pxabay)
Maharashtra RTE Admission 2025: महाराष्ट्र में प्राइवेट स्कूलों में 'राइट टू एजुकेशन' (RTE) के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों का इंतजार अब खत्म हुआ. सोमवार, 10 फरवरी को पुणे में महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन और प्रशिक्षण परिषद (विद्या प्राधिकरण) द्वारा लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. लॉटरी के बाद, अभिभावक बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाकर अपने बच्चों के नाम चेक कर सकते हैं.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक शरद गोसावी (Sharad Gosavi) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लॉटरी प्रक्रिया दस फ़रवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इसके बाद, अगले चार से पांच दिनों में, यानी 14 या 15 फरवरी तक, अभिभावकों को उनके आवेदन में उल्लिखित मोबाइल नंबर पर प्रवेश के बारे में संदेश भेजा जाएगा. इसके बाद, स्कूल प्रवेश के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. यह भी पढ़े: IIT JAM 2022: जॉइंट एडमिशन टेस्ट के लिए jam.iitr.ac.in पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
शरद गोसावी ने यह भी बताया कि लॉटरी का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इस प्रक्रिया में पुणे जिले के 960 स्कूलों में 18,507 सीटों के लिए 61,687 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इस साल 'राइट टू एजुकेशन' के तहत राज्यभर में कुल 8,863 स्कूलों में 1,09,111 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों के लिए कुल 3,05,161 छात्रों ने आवेदन किया है.
जिस बच्चे का नाम लकी ड्रा में आएगा, उसे स्कूल में दाखिले के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, और आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे.इसके बाद, बच्चे को जिस स्कूल में नाम आएगा, वहां उसका दाखिला होगा.
आवेदन भरने की प्रक्रिया 14 जनवरी को शुरू हुई थी और 27 जनवरी तक चली. लेकिन कुछ अभिभावक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे, इसलिए बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 2 फरवरी तक कर दिया था. हालांकि एक वजह यह भी कहा जा रहा है कि आवेदन कम आने की वजह से आवेदन की तारीख बढ़ाई गई.
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
New Delhi | 96.72 | 89.62 |
Kolkata | 106.03 | 92.76 |
Mumbai | 106.31 | 94.27 |
Chennai | 102.74 | 94.33 |
Currency | Price | Change |
---|