Maharashtra RTE Admission Lottery 2025: महाराष्ट्र के स्कूलों में आरटीई एडमिशन के लिए आज घोषित होंगे रिजल्ट, student.maharashtra.gov.in पर ऐसे चेक करें नाम
(Photo Credits File)

Maharashtra RTE Admission 2025: महाराष्ट्र के  प्राइवेट स्कूलों में 'राइट टू एजुकेशन' (RTE) के तहत दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों का इंतजार अब ख़त्म हुआ. आरटीई के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर दाखिला लेने के लिए महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन और प्रशिक्षण परिषद (विद्या प्राधिकरण) पुणे आज (10 फरवरी) को  रिजल्ट जारी करने जा रहा है.  रिजल्ट की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके बाद अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाकर अपने बच्चों के नाम देख सकते हैं.

1 बजे घोषित होंगे रिजल्ट

इस साल 'राइट टू एजुकेशन' के तहत राज्यभर में कुल 8,863 स्कूलों में 1,09,111 सीटें उपलब्ध हैं. इन सीटों के लिए कुल 3,05,161 छात्रों ने आवेदन किया है. किए गए आवेदनों का आज दोपहर 1 बजे   रिजल्ट जारी होंगे. रिजल्ट के बाद अभिभावकों को मेल, फोन कॉल या संदेश के जरिए जानकारी दी जाएगी, और फिर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. यह भी पढ़े: RTE Admission Lottery: आरटीई एडमिशन के लिए जगह 1 लाख 4 हजार 738, रजिस्ट्रेशन हुए 1 लाख 47 हजार; अब निकाली जाएगी लॉटरी

ऐसे करें नाम चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाएं
  • लॉटरी परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें: अपने आवेदन की जानकारी जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
  • परिणाम देखें: सभी विवरण दर्ज करने के बाद, 'सबमिट' या 'देखें' बटन पर क्लिक करें. इससे आपके बच्चे का नाम और संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी,

यदि आप परिणामों की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो महाराष्ट्र राज्य परिषद शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (SCERT) पुणे द्वारा आयोजित ऑनलाइन लॉटरी की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. उस पर भी अपने बच्चों के नाम देख सकते हैं. इसके साथ ही अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, आप student.maharashtra.gov.in पर नियमित रूप से विजिट कर सकते हैं.

2 फरवरी को आवेदन की आखिरी तारीख थी

आरटीई के तहत महाराष्ट्र के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन 14 जनवरी से शुरू हुए थे. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 2 फरवरी कर दिया गया था.

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

रिजल्ट के बाद लिस्ट में नाम आने के बाद, अभिभावकों को अपने बच्चों के दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी, जिसमें जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात शामिल होंगे। इन दस्तावेज़ों को जमा करने के बाद ही एडमिशन मिलेंगे