Chardham Yatra New Updates: चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए, उनके लिए अब हरिद्वार में 20 मुफ्त रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए गए हैं. खास बात यह है कि दिव्यांगजन, सीनियर सिटीजन और विदेशी श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए हैं, ताकि सभी को आसानी हो सके. हरिद्वार के जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने जानकारी दी कि आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. पहले दिन के लिए 1000 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन तय किया गया है.
हालांकि जरूरत और उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाई जा सकती है. यानी जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी, वैसे-वैसे सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी.
ये भी पढें: चारधाम यात्रा के लिए आनॅलाइन पंजीकरण की सीमा बढ़ाकर 75 प्रतिशत की गयी
केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया जा रहा
#WATCH | Uttarakhand | Kedarnath Dham being decorated with flowers ahead of its opening on 2 May, 2025.
Source: CM Pushkar Singh Dhami /'X' pic.twitter.com/tlFdzAaa5U
— ANI (@ANI) April 28, 2025
इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
गौरतलब है कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को खोल दिए जाएंगे. इसलिए केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया जा रहा है. चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है. इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे.
यात्रा के दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, इन चार प्रमुख धामों के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष निर्देश
बता दें, हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर जाते हैं. इस साल भी सरकार ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी तैयारियां की हैं. यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे या तो पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं या फिर हरिद्वार में उपलब्ध ऑफलाइन सुविधा का फायदा उठाएं.
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से कोविड-19 समेत अन्य जरूरी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की गई है. प्रशासन की कोशिश है कि यात्रा सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से हो, ताकि श्रद्धालु केवल भक्ति में डूबे रहें और किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.













QuickLY