
Government Scheme: केंद्र सरकार ने देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें बैंक खाता खुलवाने के लिए एक भी रुपया जमा करने की जरूरत नहीं होती और फिर भी 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) है.
क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना?
प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत साल 2014 में की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक, खासकर गरीब और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था. इस योजना के तहत आप बिना कोई पैसा जमा किए बैंक में खाता खोल सकते हैं. इसे जन धन खाता कहा जाता है.
इस खाते की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई अनिवार्यता नहीं है. यानी अगर आपके खाते में एक भी रुपया न हो, तो भी खाता चालू रहेगा और आप पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा.
जन धन खाता के फायदे क्या है?
इस योजना के तहत मिलने वाले प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं:
जीरो बैलेंस खाता (Zero Balance Account)
जन धन योजना में खुलने वाले खातों में न्यूनतम शेष राशि (Minimum Balance) रखने की कोई जरूरत नहीं है. खाता बिना पैसा डाले भी चालू रहता है.
दुर्घटना बीमा कवर (Free Insurance Coverage)
अगर खाता धारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है. वहीं, आंशिक रूप से विकलांग (Partially Disabled) होने पर 1 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है.
यह भी पढ़े-Rule Changes From July 1: आधार-पैन से लेकर तत्काल टिकट तक, आज 1 जुलाई से लागू हो गए ये 5 बड़े बदलाव
जीवन बीमा कवर (Life Insurance)
इसके अलावा, इस योजना में 30,000 रुपये तक का जीवन बीमा भी शामिल है, जो खाता धारक के परिवार के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच का काम करता है.
ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility)
अगर आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना है, और उसमें नियमित लेन-देन हो रहे हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (छोटा लोन) सुविधा भी मिल सकती है, भले ही खाते में पैसा न हो.
ब्याज का लाभ (Benefit Of Interest)
जन धन खाते में जमा राशि पर बैंक की ओर से सालाना 4% तक का ब्याज भी दिया जाता है, जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ बढ़ता भी है.
जन धन खाता कैसे खोलें?
जन धन खाता खोलना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या निजी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. खाते के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या कोई भी पहचान पत्र देना होता है. अब तो कई बैंकों ने ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिससे आप बिना लाइन में लगे, घर बैठे ही जन धन खाता खोल सकते हैं. यह प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक है, खासकर उन लोगों के लिए जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं.
प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान है. यह न सिर्फ बैंकिंग सेवाओं से जोड़ती है, बल्कि मुफ्त बीमा, जीवन सुरक्षा और जरूरत पड़ने पर लोन जैसी सुविधाएं भी देती है — वो भी बिना एक रुपया जमा किए.