Sanjay Gandhi Niradhar Yojana: राज्य सरकार ने दिव्यांग नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला लिया है. संजय गांधी निराधार योजना (Sanjay Gandhi Niradhar Yojana) के तहत अब पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को हर महीने पहले से ज्यादा आर्थिक मदद दी जाएगी. सरकार ने इस योजना की सहायता राशि बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी है.अब तक इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1500 रूपए प्रतिमाह की सहायता मिलती थी.
लेकिन नए निर्णय के बाद दिव्यांग नागरिकों को 2500 रूपए मासिक सहायता दी जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक मजबूती मिलेगी. ये भी पढ़े:Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र में लाड़की बहनों के लिए खुशखबरी! सरकार एक साथ नवंबर-दिसंबर महीने की 3,000 रुपये कर सकती है जारी
बढ़ी हुई राशि के लिए जरूरी शर्तें
सरकार ने साफ किया है कि बढ़ी हुई सहायता का लाभ तभी मिलेगा, जब लाभार्थी का आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक खाते से लिंक होगा. इसके साथ ही यूडीआयडी कार्ड (UDID Card) का अपडेट और सत्यापन भी अनिवार्य किया गया है. जिन लाभार्थियों ने यूडीआयडी जमा नहीं किया, उन्हें आगे भुगतान में दिक्कत हो सकती है.
इन योजनाओं पर भी लागू होगा नियम
यह नियम सिर्फ संजय गांधी निराधार योजना तक सीमित नहीं है, बल्कि श्रावण राज्य निवृत्ति वेतन योजना (Shravan Pension Yojana) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना (Indira Gandhi National Disability Pension Scheme) पर भी लागू किया गया है. दोनों दस्तावेज लिंक न होने पर लाभ रोका जा सकता है.
दस्तावेज कहां जमा करें?
दिव्यांग लाभार्थियों को अपना अपडेटेड आधार कार्ड, यूडीआयडी की प्रति और बैंक पासबुक की कॉपी संबंधित तहसील कार्यालय (Tehsil Office) में योजना शाखा में जमा करनी होगी.
यूडीआयडी कार्ड क्या है?
यूडीआयडी कार्ड एक डिजिटल दिव्यांग प्रमाणपत्र होता है, जो सरकारी हॉस्पिटलों के दिव्यांग विभाग द्वारा जारी किया जाता है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग होना (Disability Percentage) जरूरी है. इसके लिए स्वावलंबन पोर्टल (Swavlamban Portal) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. साथ ही वार्षिक आय ₹50,000 से कम (Annual Income Limit) होनी चाहिए.













QuickLY