Rule Changes From July 1: आधार-पैन से लेकर तत्काल टिकट तक, आज 1 जुलाई से लागू हो गए ये 5 बड़े बदलाव

Rule Change from 1 July 2025: 1 जुलाई 2025 से देश में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं. ये बदलाव भारतीय रेलवे, वित्तीय सेक्टर और पेट्रोल पंप जैसे कई क्षेत्रों पर असर डालेंगे. आज 1 जुलाई से लागू हुए ये बदलाव देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता से सीधे जुड़े है. इन नियमों का उद्देश्य व्यवस्थाओं को डिजिटल, पारदर्शी और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है. नागरिकों को समय रहते इन नियमों को समझकर आवश्यक बदलाव करने चाहिए, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

नए PAN कार्ड के लिए अब आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य

1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए आवेदन करने का तरीका बदल गया है. अब अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आधार कार्ड की सत्यापन जरूरी होगी. पहले किसी भी वैध पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता था. लेकिन अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए आदेश के तहत बिना आधार वेरिफिकेशन के पैन कार्ड जारी नहीं होगा. यह नियम आयकर प्रणाली को पारदर्शी बनाने और फर्जी पैन कार्ड पर रोक लगाने के लिए लागू किया गया है.

रेलवे टिकटों में किराया वृद्धि

रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी. 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने ट्रेन किरायों में इजाफा कर दिया है. इसके तहत नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. जबकि एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी. हालांकि, 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले सेकंड क्लास यात्रियों को राहत दी गई है और उनके टिकट दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन 500 किमी से ज्यादा की यात्रा पर प्रति किमी आधे पैसे का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. यह बढ़ोतरी रेलवे की संचालन लागत में वृद्धि और सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से की गई है.

यह भी पढ़े-1 जुलाई से दिल्ली में इन वाहनों को पेट्रोल पंपों से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नियम तोड़ा तो खैर नहीं!

IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में सख्ती

अब तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया गया है, खासकर उनके लिए जिन्होंने अपना आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है. 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफाइड IRCTC अकाउंट जरूरी होगा. यह नियम फर्जीवाड़ा और दलालों की बुकिंग पर रोक लगाने के लिए लागू किया गया है. इससे असल यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने में आसानी होगी.

क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग से जुड़े नए शुल्क

जुलाई महीने की शुरुआत से HDFC और ICICI जैसे बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों पर नए चार्ज लागू कर दिए हैं। इनका असर क्रेडिट कार्ड यूजर्स और ATM यूजर्स पर होगा. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए- अगर आप क्रेडिट कार्ड से बिजली, पानी, गैस जैसे यूटिलिटी बिल भरते हैं, तो अब हो सकता है कि आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़े. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से Paytm, Mobikwik, FreeCharge, Ola Money जैसे डिजिटल वॉलेट्स में महीनेभर में 10,000 रुपये से अधिक डालते हैं, तो आपको 1% का अतिरिक्त चार्ज देना होगा.

वहीँ, ICICI बैंक ATM यूजर्स के लिए- मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद हर निकासी पर 23 रुपये शुल्क देना होगा. नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा 3 ट्रांजैक्शन की होगी. IMPS ट्रांजैक्शन पर भी अब नए चार्ज लागू हैं, 1,000 रुपये तक ट्रांसफर पर 2.50 रुपया, 1,001 से 1,00,000 रुपये तक 5 रुपया और 1,00,000 से 5,00,000 रुपये तक 15 रुपया देना होगा.

दिल्ली में पुराने वाहनों को नो फ्यूल (No fuel policy Delhi)

दिल्ली की हवा को साफ रखने और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अब पेट्रोल पंपों पर पुराने वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा. 1 जुलाई 2025 से लागू इस नए नियम के तहत 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को अब पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा. यानी अगर आपके पास दिल्ली में रजिस्टर्ड पुराना वाहन है, तो यह नियम आप पर लागू होगा.